आगरा के बरहन इलाके में भूख लगी थी और रोटी मांगने पर मिली मार

By Shiv

Published on:

आगरा

आगरा के बरहन इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर इंसान के दिल को झकझोर के रख दिया है. एक युवक जो बस रोटी मांगने गया था और उसे ऐसा सबक सिखाया गया कि सुनकर किसी का भी खून खौल उठे. रवि वाल्मीकि एक दलित युवक है जो रोज गांव-गांव घूमकर लोगों से मांगकर अपनी भूख मिटाता है और बुधवार को नगला गोवर्धन और नगला बरी के बीच बने एक मुर्गी फार्म पहुंचा. वहां कुछ लोग पार्टी कर रहे थे. उसने वहां रोटी मांग ली और बस यही उसकी सबसे बड़ी गलती बन गई.

रोटी की जगह मिला सरिया और वनाया बंधक

जैसे ही रवि ने खाने की बात की तो फार्म पर मौजूद दबंगों का चेहरा ही बदल गया. उन्होंने उसे पकड़ लिया. किसी ने कुछ सोचा तक नहीं. सीधा सरिया उठाकर पीटना शुरू कर दिया और रवि का कसूर बस इतना था कि वो भूखा था फिर उसके बाद उसके हाथ-पैर बांध दिए गए ये सव यही नही रुका रवि के मुंह को कपड़े से कसा गया. और फिर उसे रात के अंधेरे में बाजरे के खेत में में फेंक दिया गया.

यह भी पढें – इस सावन अगर आप भी पाना चाहते हैं शिवजी की कृपा तो करे ये काम

रातभर पड़ा रहा खेत में पर इंसान समझने वाला कोई नहीं था

रवि पूरी रात खेत में दर्द से कराहता रहा ना वहआवाज निकाल सका और ना ही खुद को छुड़ा सका फिर सुबह जब गांव के कुछ लोग चारा लेने के लिए खेत की तरफ गए तो उन्हें वहां एक जख्मी इंसान पड़ा मिला और पास जाकर देखा तो वह रवि था और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे मुंह भी बंद था और शरीर पर कई जख्म थे.

मौके पर पुलिस आई और दो को हिरासत में लिया

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को बुलाया फिर पुलिस आई और रवि को अस्पताल भेजा गया वहाँ पर उसका मेडिकल भी कराया गया और दो लोगों को हिरासत में लिया गया. लेकिन उनके खिलाफ सिर्फ शांति भंग की कार्रवाई की गई है और एसीपी एत्मादपुर देवेश सिंह का कहना है कि अभी तक पीड़ित पक्ष ने तहरीर नहीं दी है जैसे ही तहरीर मिलेगी उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

समाज में उबाल, इंसाफ की मांग

घटना के बाद वाल्मीकि समाज में भारी गुस्सा है और लोग साफ कह रहे हैं अगर रोटी मांगना गुनाह है तो फिर यह समाज किस ओर जा रहा है. समाज के लोगों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और उनका कहना है कि ये सिर्फ एक दलित नहीं है बल्कि पूरी इंसानियत पर सीधा हमला है.

Leave a Comment