सावन के पहले सोमवार का नाम सुनते ही एक अलग सी ठंडी लहर दिल में दौड़ जाती है और सुबह से ही लोग मंदिर की तरफ कांवड़ उठाए निकल पड़ते है और कोई बोलता है हर हर महादेव तो कोई कहता है बम बम भोले तो कोई जय भोले की लेकिन जो बात सबसे खास होती है, वो ये कि इस दिन सिर्फ पूजा नहीं होती एक real connection बनता है देवो के देव महादेव भगवान शिव जी से.
पहला सोमवार क्यों खास होता है
ये सोमवार सिर्फ कैलेंडर की तारीख नहीं होती वल्कि ये दिन उस energy का वह हिस्सा होता है जिसमें मन साफ होता है और सोच बदलती है और उम्मीद फिर से जागती है मान्यताओं के अनुसार पहले सोमवार पर व्रत रखने से भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और शादी की इच्छा हो या स्वास्थ्य की बात हो या किसी मुश्किल काम में सफलता चाहिए तो भक्त पहले सोमवार को बहुत भरोसे के साथ जल चढ़ाते हैं.
ALSO READ – ₹3.61 लाख में चार पहियों की दुनिया में धमाका Bajaj Qute आया सस्ते सपनों को सच करने
कैसे करें पहला व्रत? कुछ आसान स्टेप्स
- सुबह जल्दी उठें और स्नान करके साफ-सुथरे वस्त्र पहनें। सफेद या हल्के रंग के कपड़े बेहतर होते हैं.
- घर या मंदिर में शिवलिंग को गंगाजल से स्नान कराएं और बेलपत्र, धतूरा, भांग, दूध, दही से अर्पण करें.
- “ॐ नम: शिवाय” का 108 बार जाप करे आप चाहें तो mobile app से भी mantra count कर सकते हैं.
- दिन भर फलाहार करें, नमक से परहेज़ करें.
- शाम को दीप जलाकर दुबारा शिवलिंग की पूजा करें.
पहली सोमवार को क्या न करें?
- किसी भी प्रकार की negativity से बचें तथता लड़ाई-झगड़ा, गुस्सा, ताना मारना इनसे दूर ही रहें
- प्याज-लहसुन और नॉनवेज खाने की बिल्कुल मनाही है.
- शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते कभी न चढ़ाएं.
- जल चढ़ाते समय प्लास्टिक की बोतल का उपयोग न करें.
देसी आस्था हो डिजिटल दुनिया में
आज के दौर में लोग भले ही मंदिर physically न जा पाएं लेकिन online darshan पूजा livestream और digital sankalp से भी वो जुड़ जाते हैं और बहुत से लोग Instagram reels और WhatsApp status से भी शिवभक्ति फैला रहे हैं बात सिर्फ नीयत की है कोवल उनका तरीका बदल सकता है भक्ति नही
जब मन साफ हो तो भोलेनाथ खुद रास्ता बना देते हैं
सावन का पहला सोमवार वो वक्त है जब इंसान खुद से और भगवान से ईमानदार होता है जिसमें न दिखावा न डर सिर्फ श्रद्धा और शिव के सामने कुछ छुपा नहीं रहता इसलिए इस दिन मन की सारी उलझनें खोलकर अपने दिल से मांगिए और फिर देखिए भोले कैसे हर रास्ता आसान कर देते हैं.