आगरा में AI बना लड़की की बर्बादी बदनाम कर बात गैंगरेप तक पहुंची

By Shiv

Published on:

आगरा

आगरा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर कोई भी सन्न रह जाएगा जहाँ एक लड़की जिसने शायद तकनीक को सिर्फ ऑनलाइन क्लास और फोटो खिंचवाने तक देखा था उसके लिए वही टेक्नोलॉजी AI (Artificial Intelligence) उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा डर बन गई है.

तस्वीरें खींची गईं माफी के बहाने और कर दिया डिजिटल हमला

सदर थाना क्षेत्र की इस युवती को कुछ लड़कों ने पुरानी बातों को सुलझाने के बहाने बुलाया गया और लड़की को लगा मामला खत्म करने में ही भलाई है पर वहां पहुंचते ही उसकी कुछ सामान्य तस्वीरें चुपचाप ली गईं और बाद में उन्हीं फोटोज को AI टूल्स से बदलकर अश्लील रूप दे दिया गया है और जैसे वो किसी गलत हरकत में शामिल हो.

ALSO READ – 25 गेंदों में 9 विकेट इंग्लैंड को झटका देकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास

बदनाम करने की दी धमकी फिर किया ब्लैकमेल

इसके बाद शुरू हुआ वो खेल जो किसी की भी आत्मा हिला दे और लड़की को कहा गया कि अगर उनकी बात नहीं मानी तो ये फोटो पूरे गांव, मोहल्ले, रिश्तेदारों तक पहुंचा दी जाएंगी बेचारी डर के साए में लड़की ने ₹2 लाख रुपये तक दे दिए और वो भी सिर्फ बदनामी से बचने के लिए पर अपराधियों का पेट यहीं नहीं भरा.

आखिरकार लड़की को झांसे में लेकर गैंगरेप तक पहुंची दरिंदगी

एक दिन उसे फिर से अकेले बुलाया गया और इस बार कोई फोटो नहीं केवलसिर्फ शारीरिक और मानसिक शोषण हुआ वल्कि उसके साथ गैंगरेप तक किया गया और यही नहीं जब लड़की के पिता ने विरोध किया तो उन्हें भी पीट दिया गया.

केस हुआ दर्ज और एक आरोपी सलाखों के पीछे बाकी की तलाश अभी जारी

थाना सदर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर छह आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है और गजेंद्र नामक एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है और बाकियों की तलाश में टीम छापे मार रही है तथा आईटी एक्ट व गैंगरेप और उगाही जैसी गंभीर धाराएं इस केस में लगाई गई हैं.

AI के जरिए बनाए गए अश्लील फोटो अब बनेंगे सबूत

पुलिस ने फोरेंसिक टीम को उन सभी डिजिटल फोटोज की जांच सौंप दी है और जो AI से छेड़छाड़ कर बनाए गए थे वे सारे ये सबूत कोर्ट में बहुत भारी साबित हो सकते हैं.

समाज में फूटा गुस्सा और महिला संगठन हुए सख्त

जैसे ही यह मामला सामने आया है और आगरा के सामाजिक संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर आवाज उठाई है और उनकी मांग है कि इस केस को रेयर ऑफ द रेयरेस्ट मानकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

Leave a Comment