25 गेंदों में 9 विकेट इंग्लैंड को झटका देकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास

By Shiv

Published on:

गेंदों

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऐसा कारनामा कर दिखाया जो क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है और भले ही भारत ये मुकाबला 5 रन से हार गया होपर गेंदबाज़ों ने ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जिसे आज तक कोई भी इंटरनेशनल टीम नहीं तोड़ पाई न महिला और न पुरुष.

इंग्लैंड 200 रन की ओर बढ़ रही थी फिर 25 गेंदों में सब उलट ही गया

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम की ओपनर सोफिया डंकले और व्याट-हॉज ने धमाकेदार शुरुआत की. 15.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 137 रन बना दिए है और ऐसा लग रहा था स्कोर 200+ तक जाएगा पर तभी मैच ने ऐसी करवट ली कि इंग्लैंड ने महज 25 गेंदों के अंदर 9 विकेट गंवा दिए हैं 19.2 ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 168/9 हो गया था पर 20 ओवर तक टीम किसी तरह 171 रन तक पहुंची और इस पूरी तबाही में तीन खिलाड़ी जीरो पर आउट हो गईं और पाँच ने सिंगल डिजिट में पवेलियन लौटने में ही अपनी भलाई समझी.

यह भी पढें – लिस्ट हुई जारी पीएम आवास योजना 2025 आपका सपना अब पूरा होगा

अनुराधा रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने तोड़ा इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर

भारत की ओर से अनुराधा रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने कमाल ही कर दिया दोनों ने 3-3 विकेट लिए और इंग्लैंड को आखिरी के 5 ओवरों में ऐसा झटका दिया कि रन तो बने ही नहीं पर उल्टा विकेटों की झड़ी ही लग गई और भारत की यह धमाकेदार गेंदबाजी अब इतिहास में दर्ज हो गई है.

स्मृति और शेफाली ने दी तेज शुरुआत फिर भी जीत हाथ से फिसली

172 रन का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत दमदार रही पर स्मृति मंधाना (56 रन) और शेफाली वर्मा (47 रन) ने महज 9 ओवर में 85 रन जोड़ दिए हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर अचानक लड़खड़ा सा गया और आखिरी ओवरों में रन नहीं बने और भारत को 5 रन से हार झेलनी पड़ी फिर टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बना डाले.

भारत अब भी आगे है सीरीज में

हालांकि इस हार के बावजूद भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है और अगला मुकाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा पर अगर भारत वो मैच जीतता है तो सीरीज भी पक्की हो जाएगी.

इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में चाहे वो T20 हो, ODI हो या Test अब तक 25 गेंदों में 9 विकेट गिराने का कारनामा किसी भी टीम ने नहीं किया है और भारतीय महिला टीम ने यह पहली बार कर दिखाया है और इससे यह साबित हो गया है कि भारत की बॉलिंग यूनिट अब पूरी दुनिया के लिए खतरनाक बन चुकी है.

Leave a Comment