अगर आपने UGC NET जून 2025 का एग्जाम दिया है तो आज का दिन आपके लिए बहुत जरूरी है पर NTA ने 6 जुलाई 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है और अब आपके पास एक बहुत बड़ा मौका है और अगर किसी भी उत्तर पर आपको कोई संदेह है तो आप इसे चैलेंज कर सकते हैं पर ये मौका बस 8 जुलाई शाम 5 बजे तक ही रहेगा.
कहां और कैसे देखें आंसर की
- सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट खोलें.
- वहां UGC NET June 2025 Provisional Answer Key का लिंक दिखेगा.
- उस पर क्लिक करके अपनी Application Number और DOB डालें.
- लॉगिन करते ही आपको तीन चीजें दिखेंगी:
- आपका पूरा प्रश्नपत्र
- रिकॉर्डेड उत्तर
- प्रोविजनल आंसर की और अब इन्हें आराम से बैठकर देखिए और मिलाइए कि आपने जो अंसर टिक किया था वो सही है या नहीं.
अगर कोई उत्तर गलत लग रहा है तो ऐसे करें आपत्ति दर्ज
अगर आपको लगता है कि किसी सवाल का उत्तर गलत दिया गया है तो आप चैलेंज (Objection) कर सकते हैं इसके लिए करें यह काम
ALSO READ – आगरा में AI बना लड़की की बर्बादी बदनाम कर बात गैंगरेप तक पहुंची
- उस सवाल का सिलेक्शन करें
- अपना लॉजिक या स्रोत दें (जैसे कोई बुक या रिसर्च पेपर)
- प्रति प्रश्न ₹200 का भुगतान करना होगा
- ये पेमेंट ऑनलाइन ही होगा UPI, कार्ड या नेट बैंकिंग से और ध्यान रहे पर यह फीस नॉन-रिफंडेबल है यानी की अगर आपकी आपत्ति सही साबित नहीं हुई तो पैसे वापस नहीं मिलेंगे.
अभी डेडलाइन बहुत पास है
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 8 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक ही है और उसके बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. इसलिए आज और कल में ही अपना सारा काम निपटा लें.
आगे क्या होगा?
आपकी सभी आपत्तियों की समीक्षा विशेषज्ञों की टीम को माध्यम से करेगी और अगर कहीं गलती पाई गई तो फाइनल आंसर की में सुधार किया जाएगा और उसी फाइनल आंसर की के आधार पर आपका रिजल्ट बनाया जाएगा.
ध्यान देने वाली बातें
- आंसर की से आपको अपनी संभावित स्कोरिंग का अंदाजा हो जाएगा.
- सही से क्रॉस चेक करें और कई बार मामूली सी गलती भी नंबर पर फर्क डाल देती है.
- अगर आपको टॉप रैंक चाहिए तो एक भी सवाल न छोड़ें जिस पर संदेह हो.
अब आखिरी बात
हर साल हजारों बच्चे सिर्फ इसलिए पीछे रह जाते हैं क्योंकि वे समय पर आपत्ति दर्ज नहीं कर पाते और इस बार आप उस लिस्ट में मत आइए कि चाहे सिर्फ 1 नंबर का फर्क हो पर वो NET क्वालीफाई या JRF में अंतर पैदा कर सकता है.