क्या आपका फोन जासूस तो नही अब खुद को बचाओ इन 6 सेटिंग्स से 2025

By Shiv

Published on:

क्या आपका फोन जासूस तो नही अब खुद को बचाओ इन 6 सेटिंग्स से landscap eme imge bnao

आजकल हर कोई smartphone यूज कर रहा है. लेकिन क्या आपको पता है की आपका ही फोन आपकी जासूसी कर रहा है या कुछ apps चुपचाप आपकी लोकेशन और mic और कैमरा तक की जानकारी खींच रहे हैं वो भी बिना आपकी जरूरत के तो अब वक्त है खुद को थोड़ा सजग बनाने का.

1. बेवजह की app permissions हटाओ

किसी भी app पर उंगली दबाकर रखो, फिर App Info में जाओ और अब देखो कौन-कौन सी चीजें access कर रहा है या जरूरत न हो तो Deny कर दो Settings > Permission Manager में जाकर सब apps को एक साथ कंट्रोल कर सकते हो.

ALSO READ – CPR क्या होता है जाने जिंदगी बचाने वाली तकनीक के बारे में 2025 #Agra

2. Exact location sharing बंद करो

हर app को आपकी गली तक की location जानने की जरूरत नहीं है तो Settings > Location > App permissions में जाकर Precise Location को बंद कर दो अब app सिर्फ अंदाजा लगा पाएगा.

3. Background में भागते apps को रोक दो

कुछ apps बंद होने के बाद भी डेटा भेजते रहते हैं जैसे Settings > Battery Usage में जाकर Allow background activity को बंद कर दो.

4. Bluetooth और Wi-Fi स्कैनिंग off करो

Settings > Location > Location Services में जाकर Bluetooth और Wi-Fi scanning दोनों बंद कर दो क्योंकी इससे बैकग्राउंड tracking रुक जाएगी.

5. Google के ad spying से बचो

Settings > Google > Ads में जाकर Advertising ID को Delete और Reset कर दो क्योकी इससे बेवजह के personal ads दिखने बंद होंगे.

6. पुराने apps को सुला दो

जो apps महीनों से नहीं खोले तो उन्हें Deep Sleep में डाल दो ऐसे Settings > Battery > Background Usage Limits में जाकर Put unused apps to sleep ऑन कर दो.

Leave a Comment