How to Rank Website Day Challenge 7: Backlinks से वेबसाइट को टॉप पर लाने का असली खेल

By Shiv

Published on:

How to Rank Website

How to Rank Website Day Challenge 7 में आज बात करेंगे Backlinks की. जानिए सही तरीके से backlinks बनाकर website को Google के Top Results तक

अगर आप अपनी वेबसाइट को Google पर रैंक कराने के मिशन में जुटे हैं, तो Day Challenge 7 आपके लिए बेहद खास है. क्योंकि आज हम बात करेंगे SEO की उस रीढ़ की हड्डी के बारे में जिसके बिना कोई वेबसाइट कभी टॉप पर नहीं पहुंच सकती — और वो है Backlinks.

कई नए ब्लॉगर और वेबसाइट ओनर्स backlinks को सिर्फ “link building” समझ लेते हैं, लेकिन असल में यह आपकी वेबसाइट की Reputation और Authority का पैमाना होता है. चलिए, जानते हैं कैसे सही तरीके से backlinks बनाकर आप अपनी साइट को Google के पहले पेज तक ले जा सकते हैं.

How to Rank Website Day Challenge 6: वेबसाइट को टॉप पर लाने के गुप्त फॉर्मूले जो सब नहीं जानते

Backlink आखिर है क्या

How to Rank Website – सीधे शब्दों में कहें तो जब कोई दूसरी वेबसाइट आपकी वेबसाइट का लिंक अपने पेज पर देती है, उसे backlink कहते हैं. इसे ऐसे समझिए – जैसे किसी भरोसेमंद व्यक्ति ने आपकी सिफारिश कर दी हो. और
Google इन्हीं backlinks को देखकर तय करता है कि आपकी साइट कितनी भरोसेमंद है. जितनी ज्यादा क्वालिटी backlinks होंगी, आपकी वेबसाइट की रैंकिंग उतनी ही ऊपर जाएगी.

High Quality Backlinks बनाना क्यों जरूरी है

How to Rank Website – हर backlink काम का नहीं होता. अगर आपने गलत साइट्स से link लिया तो नुकसान भी हो सकता है.
High-quality backlink वही होता है जो किसी भरोसेमंद, informative और relevant वेबसाइट से मिले.
उदाहरण के तौर पर अगर आपकी वेबसाइट “Digital Marketing” से जुड़ी है, और आपको backlink किसी “SEO Blog” या “Marketing News Portal” से मिलता है, तो वो Google के लिए बहुत मजबूत signal होता है.

Backlinks के Main Types समझिए

  1. Do-Follow Backlink: ये सबसे जरूरी होते हैं. ये Google को सीधा बताता है कि आपकी वेबसाइट को उस साइट ने recommend किया है.
  2. No-Follow Backlink: ये ट्रैफिक तो लाते हैं लेकिन SEO पॉइंट से ज्यादा असर नहीं डालते.
  3. Guest Post Backlink: जब आप किसी दूसरे ब्लॉग पर अपने नाम से लेख लिखते हैं और उसमें अपनी वेबसाइट का लिंक देते हैं.
  4. Profile Backlink: जैसे सोशल मीडिया, फोरम या बिजनेस डायरेक्टरी पर अपनी वेबसाइट का लिंक डालना.
  5. Comment Backlink: जब आप किसी ब्लॉग पर कमेंट करते हैं और लिंक छोड़ते हैं, लेकिन ये कम प्रभावशाली माने जाते हैं.

Backlinks बनाने के Real और Safe तरीके

How to Rank Website – अब बात करते हैं असली गेम की. बहुत सारे लोग शॉर्टकट अपनाते हैं जैसे backlink खरीदना या ऑटोमैटिक टूल्स से बनाना, पर Google इन्हें पकड़ लेता है.
यहां कुछ safe और powerful तरीके हैं जो आपके काम आएंगे:

  1. Guest Posting: किसी high authority ब्लॉग पर अपना valuable content पब्लिश करें.
  2. Broken Link Strategy: ऐसी वेबसाइट्स ढूंढिए जिनके कुछ पुराने लिंक dead हैं. उन्हें बताइए और अपना लिंक suggest कीजिए.
  3. Infographic Sharing: Informative infographics बनाकर अलग-अलग वेबसाइट्स और Pinterest जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर करें.
  4. Q&A Websites: Quora या Reddit जैसी साइट्स पर सवालों के जवाब दें और smart तरीके से अपना लिंक शामिल करें.
  5. Local Listing: अपनी वेबसाइट को Google My Business, IndiaMart, Justdial या Yelp पर लिस्ट करें.

Backlinks बनाते वक्त ये गलतियां बिल्कुल न करें

  • Low-quality वेबसाइट्स से backlink न लें
  • एक ही दिन में सैकड़ों backlinks न बनाएं
  • Comment spam या irrelevant वेबसाइट्स पर लिंक डालने से बचें
  • Link Exchange यानी “तुम मुझे backlink दो, मैं तुम्हें दूं” वाले सिस्टम से बचें
    Google अब इन सब चीजों को स्पैम मानता है और इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग गिर सकती है.

Backlink बनाते वक्त ये Tools काम आएंगे

How to Rank Website – अगर आप backlinks को track या analyze करना चाहते हैं, तो ये tools आपकी मदद करेंगे:

  • Ahrefs: पता करें कौन-सी वेबसाइट्स आपको लिंक दे रही हैं.
  • SEMrush: Competitor Analysis के लिए शानदार tool है.
  • Ubersuggest: Free में backlink ideas पाने के लिए बढ़िया है.
  • Google Search Console: अपनी साइट के लिंक प्रोफाइल पर नजर रख सकते हैं.

कितने Backlinks जरूरी हैं

How to Rank Website – यह सवाल अक्सर पूछा जाता है कि आखिर कितने backlinks चाहिए? इसका जवाब है — “Quality matters, not quantity.”
अगर आपकी वेबसाइट के पास 50 high authority backlinks हैं, तो वो 500 बेकार backlinks से कहीं ज्यादा प्रभावशाली होंगी.

Long Term Strategy बनाइए

How to Rank Website में Backlink बनाना एक दिन का काम नहीं है. आप इसे एक आदत बनाइए. हर हफ्ते 3–5 high-quality backlinks बनाने की कोशिश करें. और धीरे-धीरे आपकी वेबसाइट Google पर अपनी जगह मजबूत कर लेगी.

Backlinks

How to Rank Website Day Challenge 7 में हमने देखा कि backlinks वेबसाइट रैंकिंग का सबसे बड़ा हथियार हैं. लेकिन इन्हें समझदारी और patience के साथ बनाना जरूरी है. और
सही backlinks आपकी साइट की credibility, ट्रैफिक और Google trust तीनों बढ़ाते हैं. इसलिए अब backlink को सिर्फ “एक लिंक” नहीं बल्कि “आपकी वेबसाइट की ताकत” समझिए.

Leave a Comment