भागलपुर (बिहार), 27 जून – संजुला नाम की महिला को ना सिर्फ अपने पति के 12 अफेयर झेलने पड़े और तो और अब उसेको जान से भी मारा जाने लगा यहाँ तक की उसके ही घर में ससुरालवालों ने मिलकर उसे 8 बार चाकू मारा और फिर फंदे से लटकाने की तैयारी करने लगे पर किस्मत से वो बच निकली.
बीबी को घर बुलाकर फिर हमला किया
उस दिन संजुला अपने बच्चों को स्कूल से ला रही थी तभी पति प्रेमराज ने कॉल किया की जल्दी से घर आओ महिला को लगा की गन्भीर बात होगी पर जब वो घर पहुंची तो पूरा माहौल ही बदल चुका था ननद झगड़ा निकालने लगी फिर सास और ससुर ने महिला को घेर लिया और अचानक से चाकू चलने लगे एक नही दो नही तीन नही पूरे आठ बार चाकू से वार किया गया और चाकू मारने के बाद रस्सी से लटकाने की भी कोशिश की गई.
ALSO READ – Agra में फतेहाबाद का नाम बदलकर सिंदूरपुरम होगा प्रस्ताव पास
अगर पड़ोसी नहीं होते तो बन जाती लाश
चीखें सुनकर पड़ोसी चौंक उठे और उन्होंने तुरंत संजुला के मायके फोन कर दिया और घर से बस 5 किलोमीटर दूर के रिश्तेदार दौड़ पड़े और जब पहुंचे तो बहन खून में लथपथ पडी थी और किसी तरह उसे थाने ले जाया गया मगर रास्ते में बेहोश हो गई फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
पति के थे 12 अफेयर और दूसरी शादी करनी थी
घरवालों ने कहा प्रेमराज का चाल-चलन पहले से बिगड़ा हुआ था और उसकी 12 लड़कियों के साथ फोटो भी हैं वो दूसरी शादी करना चाहता है पर संजुला ने 7 साल पहले शादी की थी दो बच्चे भी हैं जिसमे एक 5 साल का तो दूसरा 4 साल का.
5 लाख की मांग की गई और पहले भी ले चुके हैं 15 लाख
संजुला की मां बोली शादी में 15 लाख दिए और साथ में बाइक तक दे दी और अब कहते हैं जिम खोलने को 5 लाख और दो अगर नहीं दोगे तो मार देंगे पर अब थाने में शिकायत दे दी गई है और पुलिस कहती है की आवेदन मिला है और कार्रवाई करेंगे लेकिन असली सवाल ये है कि एक महिला पर इस तरह हमला करने वाले खुले घूम रहे हैं और कागजों में केवल जांच जारी है ये सिर्फ चाकू के 8 वार नहीं थे ये सिस्टम और समाज और ससुराल की मिलीभगत से एक और महिला को मिटाने की कोशिश थी जो इस बार वो बच गई पर अब सवाल है कि क्या कानून उसके लिए कोई ठोस कदम उठाएगा.