उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ इलाके से एक बहुत ही टायरिंग केस सामने आया है जिसमें बस्ती ज़िले की रहने वाली एक नवविवाहिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति हर बार संबंध बनाने से पहले खुद कामोत्तेजक दवाएं लेता था और उसे भी नशे की गोलियां खिलाता था जब उसने मना किया तो पति ने उसे धमकाते हुए कहा कि खा लो कुछ नहीं होगा।

शादी के बाद पति का ऐसा सच सामने आया
कुछ ही दिनों में महिला की तबीयत इतनी बिगड़ने लगी कि उसी दौरान पति का व्यवहार बदल गया और उसने साफ तौर पर यह कह दिया कि वह अब दिल्ली में किसी और युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है इतना सुनते ही युवती के पैरो तले जमीन खिसक गई पीड़िता युवती के अनुसार पति ने उसे ताना मारते हुए कहा कि तू तो हर वक्त बीमार रहती है अब मुझे तेरी कोई ज़रूरत नहीं है।
महिला की जैसे ही तबीयत बिगड़ने लगी तभी पति दूरी वनाने लगा
केवल इतना ही नहीं महिला ने ये भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग लगातार उस पर ₹5 लाख रुपये दहेज लाने का दबाव बना रहे थे और मना करने पर मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे और घर से निकल जाने की लगातार धमकी दी गई ।
थक हारकर थाने में करवाया केस दर्ज
महिला ने थक हारकर हिम्मत जुटाई और निकचतम गोरखनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई फिर पुलिस ने पति और उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना शारीरिक शोषण, और मानसिक यातना से जुड़े कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपों की पूरी जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।