आईपीएल 2025 का फाइनल जैसे ही खत्म हुआ तब पूरी दुनिया ने जश्न मनाया लेकिन सबसे ज्यादा सुकून विराट कोहली को मिला 18 साल की लंबी मेहनत और इंतजार के बाद उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहली बार जीत का खिताब जीता और इस जीत के बाद कोहली की आंखें बहुत नम थीं लेकिन चेहरे पर था बहुत सुकून के साथ बोले अब मैं बच्चों की तरह सुकून से सो सकता हूं।

हर सीजन में खुद को झोंका और अब जाकर मिला इनाम
कोहली ने साफ कहा है कि मैंने अपनी पूरी जवानी से अब तक इस टीम को सब कुछ दिया और हर साल बस यही चाहा कि एक दिन ट्रॉफी अपने नाम करें और आज वो दिन आ ही गया उनकी आंखों में खुशी थी और साथ ही 18 साल का इंतजार भी झलक रहा था ये भी कहा बोले कि
मैंने कभी भी सोचा नहीं था कि ये दिन भी आएगा.
ये जीत सिर्फ हमारी नहीं बल्कि फैंस की भी है
कोहली ने अपने चाहने वालों को इस जीत का बहुत बडा हिस्सा बताया है और
RCB के फैन हर साल हमारे साथ खड़े रहे और चाहे फिर वो हार हो या जीत और ये जीत उन सभी के लिए है जिन्होंने हम पर
आँख बंद कर भरोसा किया ।
इस जीत में AB डिविलियर्स का हिस्सा हमेशा रहेगा
उन्होंने सबसे खास दोस्त AB डिविलियर्स को भी भुलावा नहीं लगाया कहा कि मैंने उनसे मैच से पहले कहा था कि ये जीत जितनी मेरी है उतनी ही तुम्हारी भी जब हम ट्रॉफी उठाएं तो तुम भी साथ खड़े रहो
जब तक आईपीएल खेलूंगा तब तक केवल RCB के लिए
विराट कोहली ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि IPL में वो कभी टीम नहीं बदलेंगे
मैंने हमेशा RCB के लिए खेला है और आखिरी दिन तक भी RCB के लिए खेलुंगा और कभी मन में दूसरी टीम का ख्याल भी आया भी तो दिल और आत्मा सिर्फ इस टीम से जुड़ी रहेगी
मैं मैदान में असर छोड़ने वाला हूं
कोहली बोलें मैं बस रन बनाने के लिए नहीं खेलता बल्कि मैं फील्डिंग टीमवर्क और हर पहलू में फर्क डालना चाहता हूं और भगवान ने जो ताकत दी है उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।
टेस्ट क्रिकेट ही किसी क्रिकेटर को असली इज्जत दिलाता है
RCB की जीत के बाद भी विराट टेस्ट क्रिकेट को सबसे ऊपर रखते हैं
यह जीत यादगार है लेकिन टेस्ट मैच खेलने का जो सम्मान है वो कहीं नहीं मिलता पर मैं हर युवा खिलाड़ी से कहना चाहता हूँ कि टेस्ट क्रिकेट को अपनाओ उन्होंने ये भी कहा कि अगर तुम दुनिया में सच्चा सम्मान पाना चाहते हो तो टेस्ट क्रिकेट खेलो दिल लगाओ और खूब मेहनत करो तभी दुनिया तुम्हे सराहेगी
नतीजा सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि एक सपना सच साबित हुआ
RCB की यह जीत एक ट्रॉफी नहीं बल्कि एक सपना पूरा होने जैसा है विराट कोहली जिन्होंने पूरी जिंदगी इस टीम के साथ बिताई और आज उसी टीम के साथ इतिहास बन गए अब वह सिर्फ चैंपियन नहीं हैं बल्कि सच्चे लीडर के रूप में सामने आए हैं। और आज सुकून से नींद आएगी… विराट की यह बात हर उस इंसान के लिए है जो दिल से मेहनत करता है और कभी हार नहीं मानता