यूपी के कद्दावर नेता OP Rajbhar की तबीयत अचानक बिगड़ी तो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक उन्हें खुद लेकर अस्पताल पहुंचे हैं पर अभी फिलहाल उनकी हालत stable है
ब्लड प्रेशर और हार्ट से जुड़ी
उत्तर प्रदेश की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले OP Rajbhar की तबीयत रविवार देर रात अचानक बिगड़ गई और ब्लड प्रेशर और हार्ट से जुड़ी दिक्कत की वजह से उन्हें पहले लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया परंतु हालत को देखकर डॉक्टरों ने Medanta शिफ्ट करने का फैसला किया और खास बात यह रही कि यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक खुद राजभर को लेकर अस्पताल पहुंचे थे.
यह भी पढें – Yogi Goverment बड़ा कदम: अब UP की रैलियों और FIR में नहीं होगा 1 भी जाति का जिक्र
अचानक ऐसे बिगड़ी तबीयत
परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि रात को OP Rajbhar को चक्कर और बेचैनी महसूस हुई और उनका BP लगातार fluctuate कर रहा था और जिसकी वजह से तुरंत डॉक्टरों से संपर्क किया गया तो कोई भी बडा रिस्क न लेते हुए उन्हें सीधे RML राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया.
RML से Medanta तक सफर
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टर्स ने तुरंत जांच की और शुरुआती रिपोर्ट्स में सामने आया कि ब्लड प्रेशर हाई हो गया था और हार्ट से जुड़ी परेशानी भी दिख रही थी तो इसलिए OP Rajbhar को ज्यादा बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेदांता शिफ्ट कर दिया गया और वहां पर cardiology टीम लगातार उन पर नजर रख रही है.
बेटे अरविंद राजभर का संदेश
OP Rajbhar के बेटे अरविंद राजभर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और उन्होंने लिखा की “माननीय मंत्री जी को अस्वस्थता के चलते मेदांता में भर्ती कराया गया है और आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं से उनकी हालत में सुधार हो रहा है.” और इसी पोस्ट के बाद समर्थकों में थोड़ा सुकून जरूर आया.
डिप्टी सीएम का जिम्मा
जैसे ही OP Rajbhar के तबियत की खबर मिली तो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक खुद सक्रिय हो गए और वे तुरंत पहुंचे और OP Rajbhar को लेकर अस्पताल आए और वहाँ डॉक्टरों से इलाज की पूरी जानकारी भी ली और साथ में पाठक जी ने कहा कि OP Rajbhar की सेहत को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार निगरानी कर रही है.
डॉक्टरों की राय
मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है और OP Rajbhar को ब्लड प्रेशर और हार्ट से जुड़ी दिक्कत जरूर है पर अभी हालत stable है और कुछ जरूरी टेस्ट किए गए हैं और आने वाले दिनों में रिपोर्ट्स के आधार पर दवाओं की डोज तय होगी.
यह भी पढें – बाराबंकी की बेटी पूजा पाल Thresher Model से बनी प्रेरणा, PM मोदी ने बताया 2025
कार्यकर्ताओं में चिंता
OP Rajbhar की तबीयत की खबर मिलते ही उनके समर्थक और कार्यकर्ता बेचैन हो गए हैं और लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक लोग लगातार उनकी सेहत की जानकारी लेने में जुटे रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं का दौर चल पड़ा.
राजनीतिक सक्रियता के बीच झटका
OP Rajbhar हमेशा से अपनी बेबाक और सीधी बात रखने वाली छवि के लिए जाने जाते हैं और पिछले कुछ दिनों में भी वह लगातार राजनीतिक मंचों पर एक्टिव नजर आ रहे थे और ऐसे में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ना पार्टी और समर्थकों के लिए एक बड़ा झटका रहा है .
फिलहाल राहत
अस्पताल से जो अपडेट आया है उसके मुताबिक उनकी हालत अभी stable है और डॉक्टरों ने आराम करने और दवाएं समय पर लेने की सलाह दी है और आने वाले दिनों में लगातार हेल्थ चेकअप होगा ताकि BP और हार्ट की दिक्कत कंट्रोल में रहे.