UP Home Guard Bharti 2025 की तैयारियां तेज, 44 हजार से ज्यादा भर्ती आने वाली है. सीएम योगी ने चयन प्रक्रिया और नियमों में बड़े बदलाव सुझाए.
भर्ती को लेकर बड़ी हलचल
यूपी में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा UP Home Guard Bharti 2025 की हो रही है और खबर यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि नई भर्ती प्रक्रिया को अब और delay न किया जाए मतलब यानी की जिन युवाओं को सालों से इंतजार था तो उनका नंबर अब आने ही वाला है.
यह भी पढें – बड़ा दाद क्या होता है? गोल-गोल निकलने वाली Skin Disease का सच 2025
कितने पद होंगे और कैसे भरें जाएंगें
फिलहाल आंकड़ा 44 हजार से ज्यादा vacant posts का है और इतनी बड़ी संख्या को एक ही बार में भरना मुश्किल है और इसलिए यह भर्ती चरणबद्ध तरीके से होगी और हर फेज में कुछ हजार पदों पर भर्ती होगी ताकि process smooth चले और transparency बनी भी रहे.
सीएम के दो नए बदलाव
इस बार की UP Home Guard Bharti 2025 पहले जैसी नहीं होगी क्योकी मुख्यमंत्री योगी जी ने खुद दो अहम बदलावों का सुझाव दिया है.
- लिखित परीक्षा अब selection process का हिस्सा होगी.
- जिन candidates के पास आपदा प्रबंधन से जुड़ा अनुभव या training है तो उन्हें preference दी जाएगी यानी यह साफ है कि अब सिर्फ शारीरिक क्षमता ही नहीं बल्कि knowledge और experience भी matter करेंगे.
- यह भी पढें – Dengue मच्छर से फैलने वाली खतरनाक बीमारी का असली सच 2025
उम्र और योग्यता पर भी विशेष चर्चा
सीएम योगी का मानना है कि इस भर्ती में upper age limit 30 साल होनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका मिल सके. योग्यता की बात करें तो 10वीं या 12वीं पास candidates इस बार भी eligible होंगे और इसके अलावा लिखित परीक्षा व physical test, medical और document verification हर candidate को clear करना होगा.
भर्ती की निगरानी के लिए नया बोर्ड
भर्ती पारदर्शी रहे इसके लिए भी सरकार एक नया बोर्ड बनाने की तैयारी में है और इसे पुलिस भर्ती एवं प्रशिक्षण बोर्ड के सहयोग से तैयार किया जाएगा और इससे process fair रहेगा और किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना कम होगी.
युवाओं में जोश और तैयारी
जैसे ही UP Home Guard Bharti 2025 की खबर बाहर आई है और coaching centres और social media पर चर्चा तेज हो गई है की कई candidates ने तैयारी शुरू भी कर दी है और युवाओं का कहना है कि अगर भर्ती इसी साल निकलती है तो लाखों बेरोजगारों को राहत मिलेगी.
यूपी में और कौन-2 सी भर्ती चल रही
इसी बीच राज्य में 4543 सब इंस्पेक्टर भर्ती की process भी जारी है और graduate candidates 11 सितंबर तक apply कर सकते हैं. खास बात यह है कि अब केवल मार्कशीट से भी आवेदन हो सकता है और degree की जरूरत सिर्फ document verification में होगी.