UP आंगनवाड़ी भर्ती की मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी होने वाली है रहें तैयार

By Shiv

Published on:

उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए एक शानदार मौका आ चुका है। जिन उम्मीदवारों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका या मिनी कार्यकर्ता पदों पर आवेदन किया था उनके लिए अब सबसे अहम चरण आने वाला है यानी की मेरिट लिस्ट जारी होने वाला है। और इस लिस्ट में नाम आने का मतलब है कि आप चयन प्रक्रिया के बेहद ही करीब हैं।

UP आंगनवाड़ी भर्ती की मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी होने वाली है रहें तैयार ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

मेरिट लिस्ट में आखिर क्या देखा जाता है

यह सूची पूरी तरह शैक्षणिक योग्यता आरक्षण श्रेणी, स्थानीयता, और आवेदन की शुद्धता के आधार पर तैयार की जाती है। यह लिस्ट ब्लॉकवार और जिलेवार बनती है और विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाती है जिससे अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना ना करना पडे ।

UP आंगनवाड़ी की मेरिट लिस्ट को ऐसे करें चेक (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

ऑफिशियल वेबसाइट खोलें:
ब्राउजर में जाएं और टाइप करें balvikasup.gov.in
आंगनवाड़ी भर्ती या  Merit List  सेक्शन खोजें
होमपेज पर यह सेक्शन आमतौर पर बाईं ओर या टॉप बैनर में पाया जाता है।
जिला और विकासखंड (ब्लॉक) सेलेक्ट करें:
अपना जिला सेलेक्ट करें और फिर उस ब्लॉक को सेलेक्ट करें जहां आप ने आवेदन किया था।
PDF फाइल डाउनलोड करें:
संबंधित ब्लॉक की मेरिट लिस्ट PDF फॉर्म में खुल जाएगी इसे डाउनलोड कर लें।
PDF में नाम खोजें:
PDF ओपन होने के बाद Ctrl + F दबाएं और फिर अपना नाम या पिता का नाम डालें।

अगर वेबसाइट ढंग से काम न करे तो

वेबसाइट पर कभी कभार भारी ट्रैफिक होने के कारण कभी-कभी पेज लोड नहीं हो पाता तब ऐसे में रात के समय या सुबह दोबारा से प्रयास करें। और यदि फिर भी वेबसाइट न खुले तो अपने ब्लॉक के CDPO ऑफिस (बाल विकास परियोजना कार्यालय) जाएं वहाँ के नोटिस बोर्ड पर लिस्ट चैक करें क्योकी लिस्ट चस्पा करी जाती है।

आखिर लिस्ट कब तक जारी होगी

ज्यादातर जिलों की मेरिट लिस्ट जून 2025 के पहले सप्ताह तक आने की संभावना है। कुछ जिलों में प्रक्रिया तेज है पर वहाँ पहले भी जारी हो सकती है आंगनवाड़ी वर्कर बना सिर्फ एक सरकारी नौकरी नहीं है बल्कि समाज की सबसे नाज़ुक उम्र यानी बच्चों और माताओं की सेवा है। इस नौकरी में आना बहुत ही गर्व की बात है।


Leave a Comment