मुरादाबाद के भदौरा इलाके में रहने वाला सौरभ अब इस समय सबका चर्चाओं का नाम बन चुका है पता हैं क्यों क्योकिं जनाब ने चुपके से दो-दो शादियां कर लीं हैं और पहली वाली बीवी को बिल्कुल भी भनक तक नहीं लगने दी और 13 साल पहले सौरभ की पहली शादी कुंदरकी की शेखुपुर सराय की लड़की से हो गई थी पर 2 प्यारे बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी सब कुछ अच्छा चल रहा था पर कहानी में ट्विस्ट तब आया जब पांच साल पहले सौरभ ने बिलारी की एक और लड़की से दूसरी शादी रचा ली.
जैसे ही खुला राज पत्नी हुई आग बबूला और थाने पहुंची
अब भला बीवी को कब तक अंधेरे में रख सकते हैं जैसे ही पहली बीवी को दूसरी शादी की खबर मिली तो वह तमतमा गई और सीधा कुंदरकी थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी की उसने दूसरी शादी करी है फिर क्या पुलिस ने भी देर नहीं की और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया और शांति भंग के आरोपों में एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया गया.
यह भी पढें – पत्नी ने पति को दिया धोखा तो पति ने किया ये सुन हो जाओगे दंग

कोर्ट में ऐसे पलटा पासा कि दोनों बीवियों ने कहा की छोड़ दो हमारे आदमी को
अब कहानी यहां से और फिल्मी हो गई जब कोर्ट में जब दोनों पत्नियों का आमना-सामना हुआ और तो दोनों ही पति को जेल भेजने के बजाय उसके साथ रहने की फरियाद करने लगीं और यह कह की कहा बच्चों की खातिर हम दोनों समझौता कर रहे हैं की अब कोर्ट भी क्या करता दोनों बीवियों की सहमति देखकर सौरभ को रिहा कर दिया गया.
तीनों ने साथ में समझौता कर लिया
सौरभ अब दो पत्नियों के साथ एक ही छत के नीचे और आपसी समझदारी से जिंदगी बसर करेगा और पहली बीवी ने बच्चों की खातिर समझौता कर लिया और दूसरी बीवी ने हालात देखकर साथ निभाने का फैसला कर लिया.