Redmi A4 5G: अब सिर्फ ₹7998 में 5G फोन का असली मजा 2025

By Shiv

Published on:

Redmi A4 5G

अगर आप एक ऐसा smartphone ढूंढ रहे हैं जिसमें कम कीमत में बढ़िया performance व camera और 5G का support भी मिले तो Redmi A4 5G आपके लिए एक बढ़िया option हो सकता है और यह phone उन लोगों के लिए बना है जो ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते पर experience किसी high-end phone जैसा चाहते हैं.

Qualcomm का नया Snapdragon 4s Gen2 processor

इस phone में Qualcomm का नया Snapdragon 4s Gen2 processor दिया गया है जो multitasking को smooth बनाता है और मतलब आप Instagram चलाओ या YouTube पर video देखो या फिर online game खेलो सब कुछ आराम से चलेगा और इसके साथ 6GB RAM भी है.

ALSO READ – 70 हजार रुपये में Electric Bike AMO Electric एक बेहतरीन ऑप्शन 2025

सबसे खास बात

Redmi A4 5G की सबसे खास बात यह है की इसका 50MP का rear camera है और इस camera से ली गई photos sharp और clear आती हैं पर अगर आप social media पर photo डालना पसंद करते हैं तो यह phone आपको disappointment नहीं देगा और सामने की तरफ भी बढ़िया selfie camera है जिससे वीडियो कॉलिंग का experience और भी अच्छा हो जाता है तो देर विल्कुल भी ना करें.

Display की बात

Display की बात करें तो इसमें बड़ा HD+ panel मिलता है जो bright और crisp है जोकी Movies और reels देखने में इसमें मजेदार लगता है और phone का design भी sleek है और और Battery 5000mAh की है जो एक बार charge करने पर पूरे दिन आराम से चलती है.

Redmi A4 5G की price

अब बात करें सबसे जरूरी चीज की यानी कीमत की तो Redmi A4 5G की price ₹7998 के करीब है और इस budget में यह एक full-featured 5G phone बन जाता है.

Leave a Comment