हरियाणा के रोहतक जिले के डोभ गांव में रहने वाले मगन उर्फ अजय ने अपनी जान दे दी है लेकिन पीछे एक ऐसी सच्चाई छोड़ गया है जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया बता दें बीते दिन मगन ने सोशल मीडिया पर दिव्या से अपनी जान-पहचान की थी और फिर 3 महीने बाद उसी से शादी कर ली थी पर शादी एक प्रेम कहानी सी लग रही थी पर असलियत कुछ और ही थी क्योकि दिव्या ने लव मैरिज के नाम पर सिर्फ जमीन के लालच में शादी रचाई थी और ससुराल पहुंचते ही दिव्या ने अपने असली इरादे दिखा दिए.
17 करोड़ की जमीन देखकर बोली थी हां, दिल नहीं भूलेख देखा
दिव्या ने मगन से बात करते-करते उसकी संपत्ति के वारे में सारी जानकारी लेना शुरू कर दिया और जब उसे यह पता चला कि मगन के पास साढ़े पांच कीला जमीन है तो उसने भूलेख ऐप से खुद ही जांच की और इस जमीन की बाजार कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये पता चली वस यहसब जानने के बाद दिव्या ने लव मैरिज के लिए तुरंत हामी भर दी और उसने मगन को अपना प्यार दिखाया मगर मकसद केवल एक ही रखा वो था पैसा और जमीन पर कब्जा करना मतलव उसकी मंज़ल शादी करना नहीं था वल्कि जायदाद हडपना था. और शादी के बाद दिव्या कुछ ही दिन ससुराल में रही और फिर उसने जमीन बेचकर मुंबई में या अहमदाबाद में जाकर बसने की बात छेड़ दी उसने खुलकर ये कहा कि गांव में रहकर वह अपना जीवन नहीं काट सकती और दिव्या ये चाहती थी कि ससुराल वाले उसकी बात मान लें और जमीन बेचकर नया जीवन शुरू करें पर परिवार ने साफ मना कर दिया और इसी बात से नाराज होकर दिव्या ने घर में कलेश मचाना शुरू कर दिया और पति पर मानसिक दबाव भी बनाना शुरू कर दिया.
यह भी पढें – इश्क के चक्कर में आमिर खान ने किया कत्ल जाने वजह

पत्नी ने प्रेमी के साथ ओयो होटल से भेजा अश्लील वीडियो
दिव्या मुंबई गई और वहां ओयो होटल में अपने प्रेमी दीपक कुमार के साथ रही और दीपक भी महाराष्ट्र पुलिस में इंस्पेक्टर है और वहीं पर उसने एक अश्लील वीडियो बनाया और मगन को भेज दिया उस वीडियो में वह दीपक के साथ डांस करती दिखाई दे रही थी और उस वीडियो को देखकर मगन पूरी तरह टूट गया और उसने आत्महत्या कर ली पर सुसाइड से पहले मगन ने कई ऐसे वीडियो बनाए जिससे पूरी सच्चाई उजागर हुई और फिर पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मगन के पास खेती से बहुत अच्छा-खासा पैसा आता था पर दिव्या की मांगें और बढ़ती चली गईं जिसकी वजह से मगन ने दिव्या के लिए डिलीवरी बॉय तक की नौकरी तक कर ली और कडी महनत के वाद उसने लगभग डेढ़ लाख रुपये कमाए फिर दिव्या को महंगा आईफोन गिफ्ट किया यहाँ तक की उसने अपना सोने का कड़ा तक बेच दिया और दिव्या के अकाउंट में निरंतर पैसे भेजता रहा पर दिव्या मुंबई में रहती थी और वहीं से दिन-रात अपनी फरमाइशें भेजती थी फिर भी मगन ने उसकी हर बात मानी पर उसे बदले में केवल धोखा मिला.
मां-बाप ने अपने बेटे की खुशी के लिए बहू को अपनाया
मगन के माता-पिता इस शादी से बिलकुल भी खुश नहीं थे पर बेटे की जिद के आगे उन्होंने अपना सिर झुका दिया पर उन्होंने कभी यह जानने की कोशिश नहीं की कि दिव्या किस परिवार या जाति से है बस बेटे की खुशी के लिए उन्होंने सबकुछ स्वीकार कर लिया मगर शादी के दस दिन बाद ही जब बहू ने ससुराल वालों को जमीन बेचने का प्रस्ताव दे दिया और यह बात रणवीर सिंह यानी मगन के पिता ने खुद बताई बस उन्हें इस धोखे की उम्मीद नहीं थी.
अब मां-बाप न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं
मगन के पिता रणवीर सिंह ने अपने बेटे की मौत के बाद बहू दिव्या और उसके प्रेमी दीपक के खिलाफ केस दर्ज कराया है और उन्होंने बताया कि बेटे ने सुसाइड से पहले सारे सबूत वीडियो में दिए थे और पुलिस ने दिव्या और दीपक के खिलाफ पुख्ता सबूत भी इकट्ठा कर लिए हैं और मगन का मोबाइल एफएसएल को भेजा गया है और पुलिस ने कहा है कि दोनों की गिरफ्तारी जल्द होगी अब रणवीर चाहते हैं कि उनके बेटे को इंसाफ मिले और दोषियों को कडी से कडी सजा मिले.