
बरेली (सीबीगंज)। सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव बंडिया में गुरुवार रात एक पालतू कुत्ते को लेकर दो परिवारों के बीच जबरदस्त हिंसक झड़प हो गई। थोडी सी कहासुनी से इतनी लडाई बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे उठा लिए और एक-दूसरे पर दुश्मनों की करह टूट पड़े। इस लडाी में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
एक बच्चे के पीछे दौड़ा कुत्ता जिसकी वजह से हुई इतनी बडी लडाई
लडाई की शुरुआत तब हुई जब गांव के रहने वाले छत्रपाल के छोटे बेटे के पीछे उसी के पड़ोस में रहने वाले मनोज का पालतू कुत्ता काटने को दौड़ पड़ा और बच्चा डर से भागते बक्त गिर पडा बच्चे के गिरने की बात पर छत्रपाल ने इसकी शिकायत की तो मामला और गरमा गया। छत्रपाल का आरोप है कि मनोज और उसके परिवार वालों ने शिकायत करने पर उन्हें गंदी गालियां दीं और लाठी-डंडों के हमला बोल दिया बीच-बचाव करने आए छत्रपाल के भाई चंद्रपाल को भी नहीं बख्शा गया उनको भी इस लडाई में घसीट लिया और दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आ गई हैं।
दूसरी ओर महिला पर लोहे की रॉड से हमले की शिकायत
वहीं दूसरी ओर इसी लडाई में मनोज की पत्नी गायत्री ने भी थाने में एक तहरीर देकर छत्रपाल के परिवार पर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं। गायत्री का कहना है कि उनके घर के पास कुत्ते के गंदगी करने की बात पर विवाद शुरू हुआ और आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते छत्रपाल, चंद्रपाल और मुन्नू कश्यप ने उनके घर में घुसकर लोहे की रॉड और फावड़ा और लाठी से हमला किया गया। इस हमले में गायत्री के सिर पर रॉड से हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। मनोज और उनके बेटे ललित को भी चोटें आई हैं।
स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी
जैसे ही घटना की सूचना स्थानीय पोलिस को मिली तत्काल प्रभाव से सीबीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में ले लिया और सभी जख्मी घायलों को तुरंत अस्पताल में भेजा गया और उनका मेडिकल चेकअप कराया गया। थाने से दोनों पक्षों की मिली शिकायतों पर मुकदमा दर्ज लिया गया है और पुलिस का कहना है कि जांच में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।