
क्या हुआ उस रात 2:30 बजे?
क्या हुआ उस रात 2:30 बजे? पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद कबूल किया कि भारत की मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस को निशाना बनाया। रात के सन्नाटे में पाकिस्तान की नींद उड़ गई, जब आर्मी चीफ असीम मुनीर ने उन्हें कॉल करके कहा – “हम पर हमला हुआ है!” एक कॉल… और पूरा इस्लामाबाद हिल गया।
ऑपरेशन सिंदूर’ बना इतिहास
भारतीय वायुसेना की सर्जिकल हड़ताल इतनी सटीक और गहरी थी कि पाकिस्तान की तीन एयरबेस तबाह हो गईं – 1. नूर खान (रावलपिंडी) 2. मुरिद (चकवाल) 3. रफीक़ी (झंग) सैटेलाइट इमेज में भी विनाश साफ़ दिख रहा है। चार प्रमुख एयरबेस ज़मीन पर पड़े हैं।
शहबाज शरीफ की जुबान से निकला सच
“मैं खुदा की कसम खाकर कहता हूं, जनरल मुनीर की आवाज़ में सिर्फ देशभक्ति और आत्मविश्वास था।” — शहबाज शरीफ (पाक पीएम) पहली बार पाकिस्तान ने खुलेआम मानी भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक की बात।
सबूत क्या हैं? देखिए सैटेलाइट इमेज

मैक्सर टेक्नोलॉजी की 25 अप्रैल और 10 मई की इमेज दिखाती हैं – एयर स्ट्रिप्स टूटी हुई हैं , रनवे पर गड्ढे , हैंगर तबाह , प्लेन जलकर राख
विपक्ष और सरकार दोनों ने ली चुटकी
BJP के अमित मालवीय बोले – “ये सोचिए, पाकिस्तान का पीएम आधी रात को जगा दिया गया क्योंकि इंडिया ने उनके एयरबेस उड़ा दिए!” शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा – “ये शहबाज शरीफ हैं या ‘बेख़बर शरीफ’? सब तबाह हो गया और इन्हें खबर ही नहीं!”
चीनी जेट, पाकिस्तानी फेल टेक्नोलॉजी
शरीफ ने बताया कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने चीनी तकनीक और जेट्स का इस्तेमाल किया हमला रोकने के लिए – लेकिन सब बेकार गया। ‘देसी टेक्नोलॉजी’ भी कुछ न कर पाई!