Nikki भाटी हत्याकांड: मोबाइल मिलने से पुलिस की जांच में आया नया मोड़ 2025

By Shiv

Published on:

Nikki

Nikki भाटी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, घटना के बाद से गुम मोबाइल निक्की के मायके से बरामद हुआ। कोर्ट ने पति विपिन भाटी समेत चारों आरोपियों की जमानत खारिज की

मोबाइल मिलने से उठा नया सवाल

Nikki निक्की भाटी हत्याकांड में पुलिस को अब तक जिस मोबाइल की तलाश थी वो आखिरकार मिल गया और यह मोबाइल कहीं बाहर नहीं बल्कि निक्की के मायके रूपवास गांव से बरामद हुआ है और पुलिस ने मोबाइल की forensic जांच की है पर उसमें ऐसे कोई strong evidence नहीं मिले जो केस का रुख बदल दें और असली सवाल अब यह है कि वह मोबाइल घटना के बाद वहां कैसे पहुंचा था वस यही बात जांच का नया एंगल बन गई है.

यह भी पढें – यूपी के मंत्री OP Rajbhar की तबीयत बिगड़ी, 1 डिप्टी सीएम लेकर पहुंचे अस्पताल

हत्याकांड ने बनाई सुर्खियां

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुए Nikki भाटी हत्याकांड ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थीं और आरोप था कि निक्की को उसके पति विपिन भाटी और सास-ससुर ने दहेज के लिए जिंदा जलाकर मार दिया था पर इस सनसनीखेज केस ने महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों को फिर से सामने ला दिया.

कोर्ट का बड़ा फैसला

हाल ही में लोअर कोर्ट ने Nikki भाटी हत्याकांड में अहम फैसला सुनाया और कोर्ट ने पति विपिन भाटी, उसके भाई रोहित, पिता सतवीर और मां दया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी पर अदालत ने माना कि केस बेहद गंभीर है और आरोपियों को फिलहाल राहत नहीं दी जा सकती है और पीड़ित पक्ष के वकील कंचन भाटी और उनकी टीम ने इस फैसले को सही बताया और कहा कि वे आगे भी आरोपियों की जमानत खारिज कराने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे.

अधिवक्ताओं की दलील

Nikki की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता दिनेश कुमार कलशन और दीपक का कहना है कि यह एक planned murder है और उन्होंने कोर्ट में वकालतनामा दाखिल करते हुए दलील दी कि Nikki की हत्या एक षड्यंत्र के तहत जलाकर की गई थी और उनका दावा है कि पुलिस के पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं और अब कोर्ट में भी उन पर भरोसा जताया गया है और वकीलों का कहना है कि सेशन कोर्ट में भी अगर जमानत की अर्जी लगाई गई तो वे वहां भी पूरी ताकत से पैरवी करेंगे.

यह भी पढें – Yogi Goverment बड़ा कदम: अब UP की रैलियों और FIR में नहीं होगा 1 भी जाति का जिक्र

पुलिस की जांच और सबूत

पुलिस ने इस केस में Nikki कई angles से जांच की है और घटना वाले दिन की CCTV footage भी सामने आई है जिसमें आरोपी पति विपिन भाटी घर के बाहर नजर आ रहा है और हालांकि उसके पड़ोसी उसे निर्दोष बता रहे हैं पर पुलिस का मानना है कि सारे सबूत साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं व मोबाइल की बरामदगी भी अब जांच का नया हिस्सा बन गई है.

गिरफ्तारी और एनकाउंटर

Nikki भाटी हत्याकांड में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पति विपिन को तो encounter के दौरान पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया था तो वहीं उसकी मां दया, पिता सतवीर और भाई रोहित को भी जेल भेज दिया गया है और अब कोर्ट में केस की सुनवाई लगातार हो रही है.

रिश्तों में दरार और दूसरी लड़की की एंट्री

इस पूरे मामले में एक और shocking खुलासा हुआ है और यह भी कहा जा रहा है कि विपिन भाटी का किसी दूसरी लड़की से संबंध था और यही बात Nikki और उसके बीच तनाव की बड़ी वजह बनी और पुलिस इस angle को भी खंगाल रही है क्योंकि यह motive murder को समझने में अहम हो सकता है.

पीड़ित पक्ष की उम्मीद

Nikki के परिवार का कहना है कि वे इस लड़ाई को आखिरी दम तक लड़ेंगे और उनका कहना है कि बेटी को इंसाफ दिलाना ही उनका मकसद है और वे किसी भी कीमत पर आरोपियों को सजा दिलवाकर रहेंगे साथ ही पीड़ित पक्ष के अधिवक्ताओं ने भी यही भरोसा दिलाया है कि वे केस को मजबूती से लड़ेंगे.

Nikki भाटी हत्याकांड

फिलहाल केस निचली अदालत में है और सभी आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है और अब संभावना है कि सेशन कोर्ट में याचिका दाखिल होगी साथ ही पीड़ित पक्ष और पुलिस दोनों ही चाहते हैं कि केस में कोई भी ढील न दी जाए व मोबाइल मिलने से जरूर नया मोड़ आया है पर असली चुनौती यह साबित करना है कि Nikki को जलाकर मारने की साजिश किसने और कैसे रची.

Leave a Comment