अब इलाज में पैसों की टेंशन खत्म ऐसे बनवाओ अपना Ayushman Card

By Shiv

Published on:

अब इलाज में पैसों की टेंशन खत्म ऐसे बनवाओ अपना Ayushman Card

आयुष्मान भारत योजना सरकार की सबसे दमदार health scheme है और इसके जरिए आम आदमी को सीधे 5 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में फ्री में मिलता है पर अभी तक कई बहुत से लोग आज भी इस सुविधा से जुड़े नहीं हैं क्योंकि उन्हें card बनवाने का तरीका ही नहीं पता है और आज हम इस आर्टिकल में आपको एकदम सीधा, देसी और आसान तरीका बताया गया है और Ayushman Card कैसे बनवाएं यानी कौन-कौन बना सकता है और डॉक्यूमेंट क्या-2 लगेंगे.

कौन लोग बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड?

हर किसी को ये कार्ड नहीं मिलता है सरकार ने कुछ ही चुनिंदा परिवारों को ही इसमें शामिल किया है जैसे –

  • जिनके पास राशन कार्ड है
  • जिनका नाम SECC 2011 की सूची में है
  • मजदूर, दिहाड़ी कमाने वाले, रेहड़ी-पटरी वाले
  • जिनका मकान कच्चा है या जिनके पास स्थायी नौकरी नहीं है और अगर आप भी इनमें से किसी कैटेगरी में आते हो तो आप पूरी तरह eligible हो.

कार्ड बनवाने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?

कोई ज्यादा झंझट नहीं है.बस ये 3-4 चीजें चाहिए और काम हो जाऐगा

ALSO READ – News On Bharat से जुड़ो और ब्रांड बनो

  • Aadhar Card
  • Ration Card (या फैमिली आईडी)
  • Mobile Number
  • Address Proof (जैसे बिजली बिल, वोटर ID)

स्टेप बाय स्टेप ऐसे बनेगा तुम्हारा आयुष्मान कार्ड

1. Eligibility चेक करो

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आप इस योजना के पात्र हो या नहीं और इसके लिए सीधे जाओ इस साइट पर
https://mera.pmjay.gov.in फिर यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालो, OTP से verify करो और अपने गांव/शहर का नाम डालकर देखो कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.

2. नजदीकी CSC पर जाओ

अगर नाम लिस्ट में है, तो अब आपको किसी भी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाना है और वहां का operator आपके डॉक्यूमेंट स्कैन करेगा और फॉर्म भरेगा और thumb impression के साथ ऑनलाइन आवेदन करेगा.

3. कार्ड बनते ही खुद डाउनलोड कर सकते हो

आपका कार्ड बनते ही approval मिल जाता है तो उसके बाद आप इसे https://bis.pmjay.gov.in से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो या फिर CSC वाला आपको प्रिंट निकालकर दे देगा.

कार्ड बन जाऐ तो ऐसे इस्तेमाल करें?

जब भी किसी hospital में भर्ती होने की नौबत आए तो अपने साथ ये कार्ड जरूर लेकर जाओ और Hospital में एक Ayushman Mitra Desk होती है और वहां कार्ड दिखाना है फिर वो लोग चेक करेंगे कि आपकी बीमारी scheme में कवर है या नहीं फिर अगर सब ठीक रहा तो पूरा इलाज बिना एक भी पैसा खर्च किए हो जाएगा.

कौन सी बीमारियों का फ्री इलाज होता है?

इस योजना में छोटे-मोटे इलाज ही नहीं बल्कि बड़े और महंगे इलाज भी शामिल हैं जैसे-

  • Heart Surgery
  • Kidney Dialysis
  • Cancer का इलाज
  • Accident या burns के केस
  • Delivery और महिला संबंधी इलाज
  • बच्चों की सर्जरी और करीब 1,300 से ज्यादा ट्रीटमेंट इस स्कीम में फ्री हैं.

कुछ जरूरी बातें जो हर किसी को जाननी चाहिए

  • कार्ड बनवाने में कोई भी पैसे नहीं लगते
  • किसी एजेंट या दलाल को पैसा मत दो
  • किसी ने पैसे मांगे तो हेल्पलाइन 14555 पर शिकायत कर सकते हो
  • कार्ड बनने के बाद सालों तक वैलिड रहता है
  • नाम अगर लिस्ट में नहीं है, तो लोकल ब्लॉक में contact करो

Leave a Comment