अगर आपका भी फोन हुआ है चोरी तो करें ये काम, कोरियर से घर आएगा फोन, जानिए क्या है पूरा मामला

By Shiv

Published on:

चोरी हुया मोबाइल अब मिल सकता है बिना पुलिस स्टेशन गए जानिए कैसे

दिल्ली के गीता कॉलोनी में रहने वाले रितेश शर्मा का मानना था कि मोबाइल चोरी होने के बाद उसे फिर से पाना किसी सपने जैसा ही होता है। लेकिन 24 मई को जो हुआ, उसने इस सोच को पूरी तरह से बददल दिया । रितेश का ₹17,000 वाला स्मार्टफोन आनंद विहर रेलवे स्टेशन पर से धक्कामुक्की करके जेब से चोरी हो गया और फोन को स्वीच ऑफ कर दिया गया , नेटवर्क भी नहीं मिल पा रहा था। “फोन चोरी की शिकायत पुलिस में की लेकिन पुलिस ने भी साफ मना करके CEIR पर कंप्लेन दर्ज करने की सलाह दी ।CEIR पर रिपोर्ट किया, फिर कहानी ने मोड़ लिया

CEIR पर रिपोर्ट करने पर, फिर कहानी ने नया मोड़ लिया

रितेश ने सरकार के CEIR पोर्टल (https://ceir.gov.in) पर जाकर IMEI नंबर से फोन को ब्लॉक कर दिया फोन तो चोरी हो गया था, लेकिन CEIR पोर्टल (https://ceir.gov.in) सिस्टम में रितेश जी ने शिकायत दर्ज कर दी थी । उसके बाद
3 दिन तक फोन की कोई खबर नहीं आई। फिर रविवार को दरवाज़े पर डिलीवरी बॉय आया उसके हाथ में छोटा सा बॉक्स था – बॉक्स पर न तो कोई ब्रांडिंग, और ना ही कोई रिटर्न एड्रेस। बॉक्स को जब खोला तो उसके अन्दर एक ऐसी चौकाने वाली चीज निकली जिसने हम सभी को हैरान कर दिया ।

आखिर क्या था उस बॉक्स के अन्दर

उस बॉक्स के अन्दर वही फोन था जो चोरी हो गया था । वही मोबाइल फोन, बिना सिम कार्ड, एक दम चालू स्थिति में ऐसा लग रहा था कि गुम हुए फोन का मिलना किसी चमत्कार से कम नही था ।

उस फोन के साथ एक अजीब छोटा सा नोट भी मिला

बॉक्स के अन्दर एक छोटा से नोट भी मिला जिसमें लिखा था कि भाई साहब, ये मोबाइल मुझे रेलवे प्लेटफॉर्म के पास पड़ा मिला था। जब फोन चालू किया तो फोन पर एक सरकारी चेतावनी आ गई। डर के मारे किसी पुलिस चक्कर में नहीं पड़ा और सीधा आपका फोन कोरियर कर रहा हूँ। आपका फोन, आपकी किस्मत।”
– कोई नाम नहीं, सिर्फ ‘एक भारतीय’

क्या सच में सरकारी CEIR पोर्टल सिस्टम काम करता है?

CEIR पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद IMEI नंबर जब भी किसी सिम से एक्टिव होता है तो CEIR पोर्टल सिस्टम चोरी हुए फोन पर एक हाई अलर्ट मैसज भेजता है। ऐसा ही इस केस में हुआ। किसी जगह फोन चालू हुआ और तुरंत CEIR पोर्टल सिस्टम ने ब्लॉकेज चेतावनी भेजी और स्क्रीन पर मैसेज दिखा — “यह मोबाइल चोरी या गुमशुदा घोषित है। कृपया मालिक को लौटाएँ। जिस व्यक्ति को ये फोन मिला था उसने कोई भी चालाकी नहीं की और न ही उस फोन को बेचा और न ही फोन को छुपाया । सीधे कोरियर से चोरी हुए फोन के मालिक के पास वापस भेज दिया और बिना पैसे मांगे, बिना नाम बताए।

चोरी हुया मोबाइल, अब मिल सकता है बिना पुलिस स्टेशन गए – जानिए कैसे

  • हर मोबाइल का IMEI नंबर लिखकर सुरक्षित रखें
  • फोन चोरी हो जाए तो थाने की लाइन नहीं, CEIR की लाइन में लगिए
  • सब लोग बुरे नहीं होते — कोई अनजान भी आपका अपना बन सकता है
  • तकनीक और इंसानियत साथ आएं, तो चमत्कार होते हैं

यह कोई आम केस नहीं था बल्कि एक संदेश है जो सरकार अगर ईमानदारी से प्लेटफॉर्म बनाए और लोग उसे अपनाएं तो हम बिना कोर्ट-कचहरी के बहुत कुछ पा सकते हैं।

Leave a Comment