हनीमून मनाने गया था कपल हुआ कुछ ऐसा कि सुन दिल दहल उठेगा

By Shiv

Published on:

इंदौर के कैट रोड इलाके से नवविवाहित जोड़ा राजा रघुवंशी और सोनम उनके हनीमून पर शिलांग गए थे और खुशियों से भरी शुरुआत सपनों की दुनिया में तब बदल गई जब राजा की लाश 200 फीट गहरी खाई में मिली और सोनम का कुछ पता ही नहीं चला

हनीमून मनाने गया था कपल ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

मोबाइल और शर्ट का टुकड़ा मिला और बहू की तलाश जारी

जहां  राजा का शव मिला वही से एक महिला की शर्ट भी बरामद हुई है जो सोनम की बताई जा रही है। 
मोबाइल का टूटा हुआ हिस्सा भी पाया गया है जिससे शक और गहराता जा रहा है कि ये कोई दुर्घटना नहीं बल्कि कोई गहरी और सोची समझी साजिश है।

बेटे का अंतिम विदाई आज और अंतिम संस्कार रीजनल पार्क में

राजा के शव को बुधवार को इंदौर लाया गया और शाम 4:30 बजे उनके निज निवास से शव को रीजनल पार्क मुक्तिधाम ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा  पूरे परिवार में मातम का हाल है और हर आंख में आँसू है।

शक की सुई अटकी लूट पर या अपहरण या सुनियोजित हत्या?

राजा का भाई सचिन रघुवंशी का आरोप है कि राजा की लूटपाट के बाद ही हत्या की गई और फिर बहू सोनम का अपहरण करवाया गया होगा उनका ये भी कहना है कि घटना की जगह बहुत खतरनाक थी वहां पर कोई नॉर्मल आदमी आसानी से नहीं पहुंच सकता है

घटनास्थल पर कुल्हाड़ी जैसी हथियार से हत्या और डाओ मिला

मेघालय पुलिस ने बताया कि राजा की हत्या खास तरीके के हथियार ‘डाओ’ से की गई जो कुल्हाड़ी जैसा होता है और रेस्क्यू टीम ने खाई में तलाशी के समय ये हथियार मिला जिससे साफ है कि वारदात पूरी तैयारी से की गई।

क्यों मिला स्कूटर 25 किलोमीटर दूर ?


राजा और सोनम GPS ट्रैकर वाले स्कूटर से डबल डेकर झरने की ओर निकले थे लेकिन हादसे की जगह से उनका स्कूटर 25 किलोमीटर दूर बरामद हुआ वो भी तब जब उनके मोबाइल बंद हो गए थे ट्रैकर डाटा से खुलासा हुआ कि स्कूटर को जानबूझकर 50 km/h की स्पीड से दूसरी जगह ले जाकर छोड़ा गया ताकि पुलिस को और गुमराह किया जा सके।

गाइड से आखिरी बातचीत होटल में नाम नहीं

राजा और सोनम जिस होटल में रुके थे, उसमें उनके नाम पर रजिस्ट्रेशन नहीं था। होटल के गाइड से अंतिम बातचीत में उन्होंने डबल डेकर जाने का कुछ कहा था। इसके बाद दोनों के फोन स्विच ऑफ हो गए।

परिजनों की गुहार है कि CBI से हो जांच

परिवार ने कहा है कि पूरे मामले की CBI जांच हो और उनका कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम का एक गठजोड़ हो सकता है जो हनीमून मनाने के लिए आए नवविवाहित जोड़ों को अपना निशाना बनाता है सिक्किम और शिलांग में ऐसी बहुत सारी घटनाएं पहले भी घट चुकी हैं।

पुलिस की जांच अभी भी जारी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार

विवेक सिम एसपी खासी हिल्स ने यह कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से जानेंगे कि हत्या कैसे और क्यों की गई  पुलिस सोनम की तलाश ड्रोन और रेस्क्यू टीम और तकनीकी सर्विलांस के जरिए कर रही है लेकिन कोई सुराग अभी तक नही  मिला है।

लोगों का उमडा सोशल मीडिया पर आक्रोश

राजा की दर्दनाक मृत्यु और सोनम के लापता होने की खबर ने सोशल मीडिया पर गुस्सा फैला दिया है लोग सरकार से CBI जांच सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे पर्यटक स्थानों पर गैंग का पता लगाकर कार्रवाई की करने की मांग कर रहे हैं ।

Leave a Comment