हड्डी का बुखार के लक्षण: जानिए कैसे पहचानें इस खतरनाक Fever को 2025

By Shiv

Published on:

Fever

हड्डी का बुखार के लक्षण क्या होते हैं? इस बीमारी को लोग अक्सर सामान्य fever समझ लेते हैं पर इसके संकेत अलग होते हैं जानिए पूरी जानकारी आसान भाषा में.

हड्डी का बुखार क्या है

आजकल लोग अक्सर dengue fever को ही हड्डी का बुखार कहते हैं और इसका नाम सुनते ही डर लगना स्वाभाविक है क्योंकि यह बीमारी शरीर को अंदर से तोड़ देती है और जब किसी को हड्डी का बुखार होता है तो यह उसका पूरा शरीर दर्द से कराह उठता है और ऐसा लगता है जैसे हड्डियां टूट रही हों और यही वजह है कि आम भाषा में इसे हड्डी का बुखार कहा जाता है.

यह भी पढें – पथरी क्या खाने से होती है: Full जानकारी आसान भाषा में 2025

हड्डी का बुखार के लक्षण क्यों समझना जरूरी है

कई बार लोग इस बीमारी को सामान्य viral fever समझकर नजरअंदाज कर देते हैं और पर असलियत यह है कि हड्डी का बुखार के लक्षण अलग होते हैं और अगर समय रहते पहचान न की जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है और शुरुआती दिनों में अगर सही पहचान हो जाए तो मरीज को अस्पताल पहुंचाकर इलाज आसान हो जाता है.

शुरुआती हड्डी का बुखार के लक्षण

सबसे पहले शरीर में तेज बुखार आता है और यह fever अक्सर 102 से 104 डिग्री तक पहुंच सकता है और इसके साथ ही मरीज को ठंड लगना शुरू हो जाता है और कई बार शरीर पर लाल-लाल दाने निकल आते हैं और गले में खराश और आंखों में जलन भी आम संकेत हैं और यही शुरुआती हड्डी का बुखार के लक्षण हैं जिन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए.

हड्डी और मांसपेशियों में दर्द

हड्डी का बुखार की सबसे खास पहचान है हड्डियों और मांसपेशियों में तेज दर्द मरीज को लगता है कि जैसे पूरी बॉडी टूट रही हो और पैरों, हाथों और पीठ में असहनीय दर्द रहता है व यही वजह है कि इसे अंग्रेजी में Breakbone Fever कहा जाता है.

सिरदर्द और आंखों में दबाव

हड्डी का बुखार के लक्षणों में एक और बड़ा संकेत है लगातार सिरदर्द और यह headache सामान्य नहीं होता बल्कि आंखों के पीछे दबाव जैसा महसूस होता है और मरीज तेज रोशनी बर्दाश्त नहीं कर पाता और आंखों में जलन भी होती है.

भूख न लगना और थकान

जिन्हें हड्डी का बुखार होता है उन्हें भूख कम लगने लगती है और खाना खाते ही उल्टी या मिचली जैसी समस्या हो सकती है तथा इसके साथ ही शरीर में कमजोरी और थकान इतनी बढ़ जाती है कि मरीज बिस्तर से उठ भी नहीं पाता और यह भी हड्डी का बुखार के लक्षण हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है.

यह भी पढें – दौरे पड़ने का मुख्य कारण क्या है? जानिए असली वजह #Medical 2025

प्लेटलेट्स की कमी

हड्डी का बुखार का सबसे खतरनाक असर प्लेटलेट्स पर होता है और मरीज के खून में प्लेटलेट्स तेजी से घटने लगते हैं व यही कारण है कि डॉक्टर लगातार platelet count चेक करने की सलाह देते हैं और प्लेटलेट्स कम होने पर शरीर में खून जमने की क्षमता घट जाती है और मरीज को internal bleeding का खतरा बढ़ जाता है.

बच्चों और बुजुर्गों में लक्षण

हड्डी का बुखार के लक्षण बच्चों और बुजुर्गों में और ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं व बच्चों में तेज बुखार, चिड़चिड़ापन और लगातार रोना दिख सकता है और बुजुर्गों में कमजोरी इतनी बढ़ जाती है कि वे बेहोश तक हो सकते हैं.

कब डॉक्टर के पास जाएं

अगर तेज बुखार 2 दिन से ज्यादा रहे, प्लेटलेट्स घटने लगें और शरीर पर दाने निकल आएं और हड्डियों में असहनीय दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए फिर Delay करने पर मरीज की हालत गंभीर हो सकती है.

हड्डी का बुखार से बचाव

हड्डी का बुखार मच्छरों से फैलता है और इसलिए बचाव के लिए मच्छरों से दूरी बनाना जरूरी है व घर में पानी जमा न होने दें और मच्छरदानी और mosquito repellent का इस्तेमाल करें फिर साफ-सफाई पर ध्यान देना भी जरूरी है.

घरेलू देखभाल

हड्डी का बुखार के लक्षण दिखने पर मरीज को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ देना चाहिए फिर नारियल पानी, सूप और जूस से शरीर को energy मिलती है और पपीते की पत्तियों का रस प्लेटलेट्स बढ़ाने में मददगार माना जाता है और हालांकि गंभीर हालत में सिर्फ घरेलू नुस्खों पर निर्भर न रहें, तुरंत मेडिकल मदद लें.

हड्डी का बुखार के लक्षण और हमारी जिम्मेदारी

यह बीमारी सिर्फ मरीज को ही नहीं पूरे परिवार को परेशान कर देती है और इसलिए हड्डी का बुखार के लक्षण पहचानते ही इलाज कराना हमारी जिम्मेदारी है और इसे नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है.

Leave a Comment