Bigg Boss 19 में फरहाना भट्ट और बसीर अली के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला. बसीर ने फरहाना का बिस्तर पूल में फेंक दिया.
Bigg Boss 19 के शो में बढ़ता ड्रामा
Bigg Boss 19 को शुरू हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है पर ड्रामा व इमोशंस और लड़ाई-झगड़े ने दर्शकों को पहले ही एंटरटेन करना शुरू कर दिया है और सलमान खान के वीकेंड का वार के बाद घरवालों की आपसी टेंशन और भी बढ़ गई है और अब नया प्रोमो सामने आया है जिसमें फरहाना भट्ट और बसीर अली के बीच इतना बड़ा झगड़ा हुआ कि पूरा घर हिल गया.
यह भी पढें – झारखंड में बड़ा सरेंडर 9 नक्सलियों ने AK-47 समेत डाले हथियार
फरहाना और बसीर का टकराव
प्रोमो में दिखा कि फरहाना और बसीर के बीच शुरू में मामूली बहस हुई पर जैसे-जैसे बातें आगे बढ़ीं थी बसीर ने अपना आपा खो दिया और फरहाना का बिस्तर उठाकर सीधे पूल में फेंक दिया है और यह देखकर फरहाना गुस्से से कांप उठीं और चिल्लाते हुए बोलीं अभी तेरी कब्र खोद दूंगी.
नीलम गिरी की एंट्री ने बढ़ाया झगड़ा
जब दोनों झगड़ रहे थे तो बीच में नीलम गिरी ने अपनी राय देनी चाही और नीलम बोलीं कि जब सब अपनी राय दे रहे हैं तो मैं क्यों नहीं और इस पर फरहाना ने तीखे अंदाज में जवाब दिया की जवाब देने को कहा है, फालतू बकवास करने को नहीं” और फरहाना की यह बात सुनकर नीलम भावुक हो गईं और रोते हुए तानिया के पास चली गईं.
यह भी पढें – कैदियों के पुनर्वास की नई पहल Tamilnadu में शुरू हुई पूर्व-रिहाई और बाद-रिहाई 2025
पहले भी भिड़ चुके हैं फरहाना और बसीर
वता दें की यह झगड़ा नया जरूर है पर दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी पहले से ही चली आ रही है और फरहाना की दोबारा एंट्री ने घर का माहौल बिगाड़ दिया था और आते ही उन्होंने बसीर पर ताने कसने शुरू कर दिए थे पर वहीं बसीर ने पहले ही कह दिया था कि “तुम मेरे टाइप की नहीं हो तो मुझसे दूर रहो और इस पर फरहाना बुरी तरह से भड़क गई थीं और दोनों के बीच गालियां तक चली गई थीं.
प्रोमो में ही दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा
नए प्रोमो को देखकर साफ लग रहा है कि यह झगड़ा सिर्फ छोटी-सी बहस नहीं है बल्कि पूरे हफ्ते का बड़ा मुद्दा बनेगा और एक तरफ फरहाना खुलकर बसीर को चुनौती देती नजर आईं तो दूसरी ओर बसीर भी पीछे हटने वाले नहीं दिखे.
सलमान खान का रिएक्शन भी दिलचस्प होगा
Bigg Boss 19 के दर्शक जानते हैं कि सलमान खान हमेशा ऐसे झगड़ों पर सख्त रिएक्ट करते हैं और वीकेंड का वार में वे अक्सर घरवालों को फटकार लगाते हैं और अब इस बार फरहाना और बसीर के बीच का विवाद इतना बढ़ चुका है कि देखने वाली बात होगी कि सलमान इस पर क्या कहेंगे.
सोशल मीडिया पर चर्चा
जैसे ही प्रोमो आया, सोशल मीडिया पर फरहाना और बसीर का नाम ट्रेंड करने लगा और कुछ लोग फरहाना के गुस्से को ओवर रिएक्शन बता रहे हैं तो कुछ बसीर की हरकत को गलत कह रहे हैं और फैंस अब यह देखने के लिए बेसब्र हैं कि बिग बॉस इस मामले को कैसे हैंडल करेंगे और क्या दोनों को कोई सजा मिलेगी.
क्यों बढ़ रहा है टेंशन
Bigg Boss 19 के घर में शुरुआत से ही स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी वाले कंटेस्टेंट आए हैं और हर कोई खुद को साबित करना चाहता है और कैमरे पर ज्यादा दिखना चाहता है और यही बडी वजह है कि छोटी-छोटी बात भी बड़ी बहस में बदल जाती है और फरहाना और बसीर की दुश्मनी उसी स्ट्रेटेजी का हिस्सा लग रही है पर लेकिन इस बार मामला बिस्तर फेंकने और धमकी तक पहुंच गया है.
दर्शकों की उत्सुकता
Bigg Boss के फैंस हमेशा ऐसे झगड़े और ड्रामे देखने के लिए तैयार रहते हैं. यही शो की TRP का असली राज भी है और फरहाना और बसीर की लड़ाई ने इस हफ्ते शो को और ज्यादा रोमांचक बना दिया है और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या दोनों के बीच सुलह होगी या दुश्मनी और गहरी हो जाएगी.