
दिल्ली/गाजियाबाद।
सोशल मीडियी पर शुरू हुई एक ऐसी प्रेम कहानी जो कुछ ही महीनों में दर्दनाक धोखे की कहानी बन गई हम बात कर रहें हैं दिल्ली की एक युवती की जिसने इंस्टाग्राम पर जिस युवक से दोस्ती की उसी से निकाह भी किया लेकिन छह महीने बाद एक ऐसी हकीकत सामने आई कि उसे न सिर्फ गहरा मानसिक आघात लगा बल्कि जान का खतरा भी महसूस होने लगा पति की ऐसी सच्चाई उजागर होने के बाद युवती ने रिश्ते को पूरी तरह खत्म कर दिया और ऐसा कदम उठाया कि लोग तारीफ करने लगे ।
इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी मोहब्बत की ये कहानी
Dilhi रहने वाली युवती ने बताया कि साल 2023 में गाजियाबाद के दादरी निवासी मोहसिन से इंस्टाग्राम पर उसकी बातचीत होना शुरू हुई थी मोहसिन सर्राफा कारोबार से जुड़ा हुआ था कुछ महीनों तक ऐसी ही बातचीत होती रही और धीरे-धीरे मोहसिन ने प्यार का इज़हार करना शुरू कर दिया फिर एक दिन युवती से मिलने के बहाने बुलाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए
बार-बार शारीरिक शोषण के बाद निकाह का दबाव बनाया गया
दबाव के बाद मोहसिन ने कोरोना की हालत में शोषण के बाद उसे बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। जब युवती ने निकाह की बात कही तो मोहसिन टालमटोल करता रहा फिर युवती को शक हुआ तो युवती ने मोहसिन को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी तब जाकर 13 नवंबर 2024 को दिल्ली के वजीराबाद स्थित एक मस्जिद में इन दोनों ने निकाह कर लिया।
छह महीने तक नहीं हुई रुखसती तब जाकर खुला इतना बडा राज़
मोहसिन निकाह के बाद भी रुखसती से हमेशा बचता रहाऔर युवती को झांसा देता रहा जब युवती को फिर से शक हुआ तो उसने खुद ही अचानक उसके घर पहुंचने का फैसला कर लिया वहां पहुंचते ही युवती के पैरों तले ज़मीन खिसक गई जब उसने मोहसिन की पहली पत्नी और उसके दो बच्चों को अपनी आँखो से देखा तब उसे एहसास हुआ कि वह धोखे में जी रही थी।
विरोध करने पर युवती को धमकाया और हमला भी किया
पीड़िता ने बताया कि मोहसिन ने अपने दोस्त दानिश को भी अपने घर लाया और उसे मजबूर किया कि वह दानिश के साथ भी शारीरिक संबंध बनाए और जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो दानिश ने उसके साथ छेड़छाड़ की और युवती ने दानिश के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। जब युवती ने विरोध किया और इस धोखे पर सवाल उठाए तो उस पर हमला कर दिया गया। युवती का आरोप है कि मोहसिन और उसके भाई ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की इसके अलावा धमकी दी गई कि अगर वह किसी से कुछ कहेगी तो उसका शव टुकड़ों में काटकर कुत्तों को खिला दिया जाएगा।
युवती ने अब अपनाया सनातन धर्म
पति की अपार क्रूरता और इस धोखे के सामने टूट चुकी युवती ने आखिरकार मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया और अब वह पूरी तरह हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार जीवन जी रही है।
पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है
23 May 2025 को युवती ने गाजियाबाद नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है मोहसिन और उसके साथियों के खिलाफ बी.एन.एस की कई धाराओं में। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।