बदायूं: Breaking News युवक के अपहरण कर मांगी गई 50 लाख की फिरौती, मुंबई से सकुशल बरामद

By Vipin Singh

Published on:

Breaking News

Breaking News बदायूं में दिवाली के दिन युवक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया. अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी

दिवाली के दिन एक ऐसा मामला

Breaking News बदायूं जिले में दिवाली के दिन एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है बता दें की लकड़ी की खरीददारी के बहाने कुछ बदमाशों ने एक युवक को अपने जाल में फंसाया और फिर उसका अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद परिजनों को 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. परिवार में दहशत फैलाने के लिए अपहरणकर्ताओं ने युवक का हाथ बंधा वीडियो भी भेज दिया. लेकिन पुलिस की तत्परता और टेक्निकल सर्विलांस के चलते अंततः युवक को मुंबई से सकुशल बरामद कर लिया गया.

Agra Gold Silver Rate Today 25 October 2025: आज आगरा में सोना-चांदी और प्लैटिनम के ताज़ा दाम जानिए

दिवाली की रात घटा अपहरण का खेल

Breaking News यह पूरा मामला अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककरला का है, जहां पर रहने वाले तसवीर हसन के बेटे मुनीर (40 वर्ष) को बदमाशों ने लकड़ी खरीदने के बहाने बेहटा डंबरनगर की तरफ बुलाया. जैसे ही वह वहां पहुंचा, बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी में डालकर फरार हो गए. जब देर रात तक मुनीर घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी.

परिवार ने आसपास तलाश की पर कहीं कुछ पता नहीं चला. तभी एक अंजान नंबर से कॉल आई. कॉलर ने बताया कि मुनीर उनके कब्जे में है और उसे छोड़ने के लिए 50 लाख रुपये देने होंगे. ये सुनते ही परिवार के होश उड़ गए.

फिरौती के साथ भेजा गया डराने वाला वीडियो

Breaking News में अपहरणकर्ताओं ने सिर्फ फोन कॉल ही नहीं किया, बल्कि एक वीडियो भी भेजा जिसमें मुनीर का हाथ बंधा था और वह गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा नजर आ रहा था. वीडियो देखकर परिवार के लोग रो पड़े. इलाके में भी खबर फैलते ही अफरा-तफरी मच गई.

परिवार ने तुरंत थाने पहुंचकर तहरीर दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए फौरन एफआईआर दर्ज की और एसएसपी ने चार टीमें गठित कर दीं.

पुलिस ने बनाई 4 टीमें, शुरू हुई बड़ी खोजबीन

Breaking News एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने पूरे प्रकरण को गंभीर मानते हुए एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी और सीओ दातागंज कृष्ण कुमार तिवारी के नेतृत्व में चार टीमें बनाई. हर टीम को अलग-अलग एंगल से जांच करने का जिम्मा दिया गया है.

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले. फोन लोकेशन से पता चला कि अपहरणकर्ताओं की आखिरी एक्टिविटी महाराष्ट्र की तरफ जा रही थी. और इसके बाद पुलिस ने तुरंत मुंबई पुलिस से संपर्क किया और संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया.

मुंबई से सकुशल बरामद हुआ मुनीर

और कई घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार की सुबह पुलिस को बड़ी सफलता मिली. मुंबई सेंट्रल इलाके से अपहृत मुनीर को सकुशल बरामद कर लिया गया. हालांकि अपहरण में शामिल कोई भी बदमाश अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

Breaking News में मुनीर को सुरक्षित देखकर परिवार की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे. दिवाली के बाद उनके घर में एक बार फिर दीपक जल उठे.

बदायूं एसएसपी ने दी जानकारी

Breaking News एसएसपी डॉ. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस ने पूरी तत्परता से काम किया. टेक्निकल टीम ने लगातार अपहृत की लोकेशन ट्रैक की और मुंबई से उसकी सुरक्षित बरामदगी कर ली गई. पर फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र और बदायूं दोनों जगह छापेमारी कर रही है.

अब तक की जांच की दिशा

Breaking News पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपहरण में स्थानीय और बाहरी दोनों तरह के लोग शामिल हो सकते हैं. और जिस गाड़ी से मुनीर को ले जाया गया, उसका नंबर फर्जी बताया जा रहा है. सर्विलांस टीम उस गाड़ी की पहचान में जुटी है.

इलाके में दहशत और जागरूकता दोनों

Breaking News में इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में दहशत का माहौल है लेकिन साथ ही लोग अब ज्यादा सतर्क भी हो गए हैं. और ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति अगर अंजान कॉल या लालच भरा ऑफर दे, तो उस पर भरोसा न करें.

बदायूं से मुंबई तक

Breaking News में बदायूं से मुंबई तक फैले इस अपहरण केस ने दिखा दिया कि पुलिस अगर चाह ले तो टेक्नोलॉजी और तत्परता के बल पर किसी भी मुश्किल केस को सुलझा सकती है और अपहृत मुनीर की सकुशल वापसी न सिर्फ परिवार के लिए राहत की खबर है बल्कि पुलिस की कार्यकुशलता का भी प्रमाण है.

Leave a Comment