हमारे बाल और नाखून क्यों बढ़ते हैं, बाकी अंग क्यों नहीं जाने बजह 2025

By Shiv

Published on:

हमारे बाल और नाखून

जब आप रोज दाढ़ी बनाते हैं या नाखून काटते हैं तो आपने कभी ना कभी जरूर सोचा होगा कि यह चीजें तो रोज़ बढ़ रही हैं पर हाथ व पैर या कान या बाकी बॉडी पार्ट क्यों नहीं बढ़ते हैं क्या शरीर के हर हिस्से की ग्रोथ अलग-अलग है या इसके पीछे भी कुछ और वजह है. चलिए इसे एकदम देसी भाषा में समझते हैं.

बाल और नाखून कैसे बढ़ते हैं?

हमारे शरीर में जहां भी बाल होते हैं वहां पर स्किन के नीचे छोटे-छोटे follicles होते हैं और वहीं से बालों का production होता है और वहीं नाखून के नीचे nail matrix होता है जहां से केराटिन नाम का protein बनता है और धीरे-धीरे बाहर की तरफ धकेला जाता है. और इस पूरे process में बाल और नाखून dead cells होते हैं यानी की जो cells बनते हैं वो शरीर से बाहर आकर shape में दिखने लगते हैं और इसी बजह से इन्हें काटना आसान होता है और इनमें दर्द भी नहीं होता.

ALSO READ – क्यों सफेद होते हैं बाल? जानिए असली वजह और ऐसे करें ठीक 2025

बाकी अंग क्यों नहीं बढ़ते?

असल में हमारे अंगों की growth DNA से control होती है और शरीर का हर हिस्सा जैसे की हाथ व पैर व नाक व कान आदि एक limit तक ही बढ़ते हैं पर जब बच्चा जन्म लेता है तो उसके बाद puberty तक उसके अंग धीरे-धीरे बढ़ते हैं मगर एक समय ऐसा आता है जब हड्डियों की growth रुक जाती है. और इसे medically कहते हैं कि growth plates बंद हो गए हैं और उसके बाद अंगों का बढ़ना रुक जाता है यह एक तरह से body का natural stop button होता है जिससे हर चीज एक संतुलन में बनी रहे अब समझ आया की क्यो नहीं बडते हैं.

क्या बाल और नाखून कभी रुकते नहीं?

बिलकुल रुकते हैं जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है तो शरीर की overall speed घटती है और बाल पतले होने लगते हैं व सफेद हो जाते हैं और कई लोगों में गिरने भी लगते हैं और नाखून भी धीरे बढ़ते हैं और टूटने लगते हैं और तो बाल और नाखून पूरी उम्र तेजी से नहीं बढ़ते हैं बस फर्क इतना है कि इनका growth cycle बाकी अंगों से अलग होता है.

शरीर अंगों की growth को क्यों रोकता है?

सोचिए अगर हमारे हाथ-पैर या कान जिंदगीभर बढ़ते रहते तो क्या होता वता दें शरीर का structure बिगड़ जाता और balance गड़बड़ा जाता और कई बार जान को भी खतरा हो सकता था इसीलिए शरीर का system खुद ही decide करता है कि कौन सी चीज कितनी बढ़ेगी और कब रुक जाएगी.

Leave a Comment