घर बैठे बनाओ Ayushman Card इलाज में मिलेगी 5 लाख तक की राहत 2025

By Shiv

Published on:

इलाज

अब Ayushman Card बनवाना पहले जैसा झंझट नहीं रहा है और न ही एजेंट को पैसे देने की जरूरत है और ना ही किसी दफ्तर में जाकर लाइन लगाने की बस एक छोटा सा सरकारी ऐप अपने mobile में इंस्टॉल कीजिए और घर बैठे पूरा process पूरा करिए.

Ayushman Card क्या है और क्यों है जरूरी?

सरकार ने जो PM-JAY (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) शुरू की है और उसी के तहत ये हेल्थ कार्ड मिलता है और इसका फायदा ये है कि कार्डधारक को साल भर में 5 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी या कई बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में भी मुफ्त में मिल जाता है और ये कार्ड खास उन लोगों के लिए है जो इलाज का खर्च नहीं उठा पाते.

ALSO READ – News On Bharat पर विज्ञापन दें अब आपका प्रचार बनेगा पहचान

Ayushman Card कैसे बनाएं घर बैठे ?

  1. सबसे पहले अपने फोन में Ayushman App डाउनलोड करें.
  2. ऐप ओपन करके language सेलेक्ट करें.
  3. अब Beneficiary वाले सेक्शन में जाएं.
  4. मोबाइल नंबर और captcha डालकर login करें.
  5. स्कीम में PM-JAY सेलेक्ट करें, फिर state और district चुनें.
  6. अब अपना Aadhaar नंबर डालिए और OTP के जरिए आगे बढ़िए.
  7. आपके परिवार के सभी members की लिस्ट सामने आ जाएगी.
  8. जिनका कार्ड नहीं बना होगा, उनके नाम के आगे Authenticate लिखा होगा.
  9. आधार नंबर, OTP और एक फोटो लेकर सबमिट करें.
  10. कुछ दिन में verification हो जाएगा और card डाउनलोड के लिए ready हो जाएगा.

कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?

  • Aadhaar Card
  • Ration Card
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo
  • और अगर है तो e-Shram Card या कोई और सरकारी ID

इलाज कैसे मिलेगा?

जैसे ही आपका कार्ड active हो जाएगा पर आप किसी भी पैनल में शामिल हॉस्पिटल में इलाज करवा सकते हैं और वहाँ Ayushman Mitra आपकी पहचान verify करेगा और treatment शुरू हो जाएगा पर यह सब कुछ paperless और cashless होगा मतलब आपकी जेब से एक रुपया भी नहीं लगेगा.

कौन लोग कर सकते हैं अप्लाई?

आमतौर पर BPL कार्डधारी निर्माण श्रमिक व स्ट्रीट वेंडर और मजदूर वर्ग के लोग या जिनके पास e-Shram Card या Ration Card है वही पात्र होते हैं और अगर आप जानना चाहते हैं कि आप eligible हैं या नहीं तो ऐप में search करके पता लगा सकते हैं.

Leave a Comment