Ayushman Bharat Health Scheme गरीब परिवारों को साल में 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज देती है। जानिए इसका लाभ कैसे उठाएं, कार्ड कैसे बनवाएं
आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY)
भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) Ayushman Bharat Health Scheme आज गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है और इस योजना का मकसद है कि देश का कोई भी नागरिक पैसों की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे और अगर घर में कोई बड़ा ऑपरेशन करवाना हो या गंभीर बीमारी का इलाज कराना हो, तो PM-JAY के तहत यह सब मुफ्त में संभव है.
Pradhan Mantri Dhan Dhanya Krishi Yojana 2025: किसानों की आमदनी बढ़ाने की नई पहल
आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) क्या है
Ayushman Bharat Health Scheme (आयुष्मान भारत योजना यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) की शुरुआत 2018 में हुई थी और इसका लक्ष्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा दी जाए. और इस योजना के तहत पात्र परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है पर इलाज चाहे सरकारी अस्पताल में हो या किसी प्राइवेट एम्पैनल्ड अस्पताल में, खर्च सरकार उठाती है.
इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है
PM-JAY का लाभ उन्हीं परिवारों को मिलता है जो सरकार की SECC (Socio Economic Caste Census) लिस्ट में शामिल हैं पर आमतौर पर जिनके पास गरीबी रेखा के नीचे वाला राशन कार्ड (BPL कार्ड) है, वे इस योजना में पात्र होते हैं और इसके अलावा मजदूर, दिहाड़ी कामगार, भूमिहीन किसान, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवार और आर्थिक रूप से कमजोर शहरी परिवार भी इसके दायरे में आते हैं Ayushman Bharat Health Scheme
आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
Ayushman Bharat Health Scheme में अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत कार्ड (PM-JAY Card) बनवाना होगा. और इसके लिए कोई पैसा नहीं लगता है बस नीचे दिए गए आसान कदमों का पालन करें –
- अपने नजदीकी CSC (Common Service Center) पर जाएं या pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- वहां “Am I Eligible” वाले सेक्शन में अपना मोबाइल नंबर डालें.
- OTP डालने के बाद आपका नाम, राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर डालकर यह पता करें कि आप पात्र हैं या नहीं.
- अगर आपका नाम सूची में है, तो CSC सेंटर पर जाकर या ऑनलाइन आवेदन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
- कार्ड बनते ही आपको एक गोल्डन कार्ड मिलेगा, जिससे आप अस्पतालों में कैशलेस इलाज करवा सकते हैं.
इलाज कैसे करवाएं
Ayushman Bharat Health Scheme में जब किसी परिवार के सदस्य को इलाज की जरूरत पड़े, तो गोल्डन कार्ड लेकर किसी भी एम्पैनल्ड अस्पताल (Empanelled Hospital) में जाएं और अस्पताल में “आयुष्मान मित्र” नाम से एक काउंटर होता है जहां कार्ड स्कैन किया जाता है और मरीज का नाम व बीमारी दर्ज की जाती है और कार्ड वैरिफाई होते ही इलाज शुरू कर दिया जाता है पर मरीज को किसी भी बिल या भुगतान की चिंता नहीं करनी पड़ती.
किन बीमारियों का इलाज होता है
Ayushman Bharat Health Scheme इस योजना के तहत 1500 से ज्यादा बीमारियों और सर्जरी का इलाज कवर किया गया है. और इनमें दिल की सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट, कैंसर, डायबिटीज से जुड़ी जटिलताएं, हड्डी की सर्जरी, घुटना बदलवाने की प्रक्रिया, प्रसूति और कई गंभीर बीमारियां शामिल हैं यानी की मतलब, परिवार को किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में आर्थिक बोझ नहीं झेलना पड़ता.
इन अस्पतालों में होता है इलाज
Ayushman Bharat Health Scheme के लिए देशभर में 30 हजार से ज्यादा सरकारी और निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) से जुड़े हुए हैं. और आप अपने शहर या जिले में पात्र अस्पताल की जानकारी pmjay.gov.in पर जाकर “Hospitals” सेक्शन में पा सकते हैं. वेबसाइट पर राज्य, जिला और अस्पताल का नाम डालते ही पूरी सूची दिख जाती है.
योजना से जुड़ी जरूरी सावधानियाँ
Ayushman Bharat Health Scheme में कई बार लोग फर्जी एजेंट्स के झांसे में आ जाते हैं जो कार्ड बनवाने के नाम पर पैसे मांगते हैं और याद रखें, आयुष्मान भारत योजना का कार्ड पूरी तरह फ्री है और इसके लिए किसी को एक रुपये भी देने की जरूरत नहीं है पर अगर कोई अधिकारी या व्यक्ति पैसा मांगता है तो आप उसकी शिकायत आयुष्मान हेल्पलाइन नंबर 14555 या 1800-111-565 पर कर सकते हैं.
योजना के लाभ की असली ताकत
Ayushman Bharat Health Scheme की PM-JAY योजना की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें किसी प्रीमियम का झंझट नहीं है और सरकार हर पात्र परिवार के लिए बीमा का पूरा खर्च खुद वहन करती है पर एक कार्ड से पूरे परिवार का इलाज संभव है और यह कार्ड पूरे देश में मान्य होता है, यानी अगर आप किसी दूसरे राज्य में रहते हैं, तो वहां भी मुफ्त इलाज मिल सकता है.
अस्पतालों के खर्च से राहत
आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) ने देश के करोड़ों गरीब परिवारों को अस्पतालों के खर्च से राहत दी है और जिन लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे बड़े अस्पताल में इलाज करा पाएंगे, अब वे बिना पैसे की चिंता किए बेहतर इलाज पा रहे हैं और अगर आपने अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, तो जल्द से जल्द बनवाइए पर यह सिर्फ एक कार्ड नहीं, बल्कि परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा ढाल है.