Anupama Today 26.10.2025: माही का विद्रोह और भागकर शादी – अनुपमा के घर में मचेगा बवाल

By Vipin Singh

Published on:

Anupama Today 26.10.2025

Anupama Today 26.10.2025 की कहानी दिन-ब-दिन और दिलचस्प होती जा रही है. इस हफ्ते आने वाले एपिसोड में ऐसा धमाका देखने को मिलेगा.

अनुपमा के परिवार की एक लड़की

Anupama Today 26.10.2025 शो में अनुपमा के परिवार की एक लड़की यानी माही अपने प्यार गौतम के लिए सबकुछ दांव पर लगाने वाली है. और खबर है कि माही घरवालों के खिलाफ जाकर भागकर शादी करेगी, जिससे अनुपमा के पूरे खानदान की नाक कट जाएगी.

PM Awas Yojna 2025: आसान तरीके से ऐसे आवेदन करें

माही और गौतम की लव स्टोरी बनेगी हंगामे की वजह

Anupama Today 26.10.2025 के घर में इन दिनों दीवाली का माहौल है. हर तरफ रौनक और खुशियां हैं. लेकिन इन खुशियों के बीच एक ऐसा राज छिपा है, जो परिवार की नींव हिला देगा. माही और गौतम की दोस्ती अब प्यार में बदल चुकी है. हालांकि अनुपमा और प्रार्थना शुरू से ही इस रिश्ते के खिलाफ थीं और दोनों को लगता था कि गौतम माही के लिए सही इंसान नहीं है. पर माही अपने फैसले पर अड़ी रही और उसने ठान लिया कि वो गौतम से ही शादी करेगी.

अनुपमा की सख्ती और माही की बगावत

आने वाले एपिसोड Anupama Today 26.10.2025 में देखा जाएगा कि गोवर्धन पूजा के दिन माही सबके सामने गौतम के हाथ से पानी पीकर अपने प्यार का इजहार कर देगी और अनुपमा यह देखकर भड़क जाएगी. वो माही को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन माही किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होगी. इस बार माही के तेवर देखकर अनुपमा भी चौंक जाएगी. वह माही को चेतावनी देगी कि अगर उसने घर की मर्यादा तोड़ी, तो नतीजा बुरा होगा. मगर माही के लिए अब प्यार ही सबकुछ बन चुका है.

वसुंधरा देगी रिश्ते को मंजूरी

सीरियल Anupama Today 26.10.2025 में ट्विस्ट तब आएगा, जब वसुंधरा यानी परिवार की बुजुर्ग सदस्य, इस रिश्ते को मंजूरी दे देंगी. अनुपमा को यह बात खटक जाएगी. उसे लगेगा कि वसुंधरा की ये अनुमति माही को और बेकाबू बना देगी पर अनुपमा की एक नहीं चलेगी. इसी बीच गौतम माही को बहला-फुसलाकर घर से भागने का प्लान बनाएगा.

भागकर शादी करेगी माही

कहानी Anupama Today 26.10.2025 का सबसे बड़ा मोड़ तब आएगा, जब माही और गौतम बिना किसी को बताए भागकर शादी कर लेंगे. अनुपमा को जब इसकी खबर मिलेगी, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और परिवार के लोग उसे दोष देंगे कि उसने माही पर काबू क्यों नहीं रखा. अनुपमा के घर का माहौल पूरी तरह बिगड़ जाएगा.

शादी के बाद बदलेगा गौतम का रंग

शादी के बाद माही को जल्द ही अपनी गलती का एहसास होने वाला है Anupama Today 26.10.2025 गौतम वही निकलेगा जैसा अनुपमा ने बताया था. वो माही से प्यार नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ के लिए शादी करता है. और गौतम के असली चेहरे से पर्दा उठते ही माही टूट जाएगी. लेकिन अब वापसी का कोई रास्ता नहीं बचेगा.

प्रार्थना करेगी माही की मदद

माही की हालत देखकर प्रार्थना आगे आएगी Anupama Today 26.10.2025 वो माही को इस मुसीबत से निकालने की ठान लेगी. हालांकि अनुपमा इस बार उसे खुद अपने कर्मों का फल भोगने देगी. और माही के लिए यह सजा होगी उसकी जिद और जल्दबाजी की. शो में यह ट्रैक दर्शकों को इमोशन और सस्पेंस दोनों देगा.

मुंबई जाएगी अनुपमा – अनुज की तलाश में

Anupama Today 26.10.2025 दूसरी तरफ दीवाली खत्म होते ही अनुपमा मुंबई रवाना होगी और Anupama Today 26.10.2025 वहां उसे अनुज से जुड़ा एक बड़ा सुराग मिलने वाला है. लंबे समय से गायब अनुज की झलक अब दोबारा अनुपमा की जिंदगी में दस्तक देगी. संभव है कि आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा की फिर से मुलाकात हो.

दर्शकों के लिए क्या खास रहेगा

Anupama Today 26.10.2025 हमेशा से पारिवारिक रिश्तों, महिलाओं की भावनाओं और सामाजिक मुद्दों पर आधारित शो रहा है. पर इस बार कहानी रोमांच और भावनाओं का एक अनोखा संगम लेकर आ रही है. माही का ट्रैक दर्शकों को एक नया एंगल देगा – जहां प्यार, विद्रोह और पछतावा तीनों भावनाएं एक साथ टकराती नजर आएंगी.

फाइनल एनालिसिस

अगर आप Anupama Today 26.10.2025 के पुराने दर्शक हैं, तो ये ट्रैक आपको पूरी तरह से स्क्रीन से जोड़े रखेगा और माही और गौतम की भागकर शादी वाला ट्रैक सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनेगा. साथ ही अनुपमा और अनुज के मिलन की उम्मीदें भी फिर से जागेंगी.

Leave a Comment