पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरिक्षण मिला कुछ ऐसा कि पूरा थाना हुआ सस्पेन्ड जानिए मामला

By Shiv

Published on:

पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरिक्षण मिला कुछ ऐसा कि पूरा थाना हुआ सस्पेन्ड ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर अब कड़ी कार्रवाई शुरू हो चुकी है गुरुवार की आधी रात को जब जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने तात्कालिक निरीक्षण का फैसला लिया तो चौकाने वाली बात सामने आई और किसी को भी अंदेशा नहीं था कि एक चौकी इंचार्ज को अपनी ड्यूटी इतनी महंगी पड़ जाएगी।

इकोंदा चौकी पर पसरा था सन्नाटा और इंचार्ज नींद में डूबे हुए पाए गए

एसपी अमित कुमार आनंद शहर कोतवाली की ओर सबसे पहले गए और वहां की हालत देखते ही डिडौली थाना क्षेत्र में स्थित इकोंदा चौकी की ओर सीधे गए। जब वह वहां पहुंचे तो चौकी पर गहरी सन्नाटा और खामोशी छायी हुई पाई  थी और कुछ समय खोजबीन करने के बाद चौकी इंचार्ज दरोगा सुंदर लाल को ड्यूटी के बीच घण्टों की नींद में सोते हुए पाया गया।

जवाब न दे सके दरोगा जी को तत्काल निलंबन किया गया

एसपी के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने दरोगा को जगाया और एसपी ने जब ड्यूटी के समय सोने का कारण पूछा तो सुंदर लाल कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और इसी बात पर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही उन्हें तत्काल सस्पेंड करने का आदेश दे दिया।

पुलिस महकमे में फैली गम्भीर हलचल

इस कार्रवाई की जानकारी पुरे पुलिस विभाग में आग की तरह फैल गई अचानक हुई इस सख्ता कार्रवाई ने अन्य चौकी प्रभारियों और थानेदारों को भी सतर्क कर दिया है और यह इस बात का स्पष्ट संकेत था कि अमरोहा पुलिस अब किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी।

एसपी का रात में अचानक निरीक्षण अभियान जारी है

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद के रूप में बनाए रखने के लिए रात्रिकालीन निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे और उन्होंने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को चेताया है कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहना होगा अन्यथा की स्थिती में कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा।



Leave a Comment