ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र का सिरसा गांव सोमवार सुबह एक डरावनी खबर से थर्रा उठा क्योकी यहां रहने वाले अशोक कुमार ने पहले अपनी 22 साल की बेटी संजना की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद पंखे से लटक गए वता दें की पिता और बेटी दोनों की लाश एक ही कमरे में मिली और गांववालों के साथ पुलिस भी इस सनसनीखेज घटना को समझने की कोशिश में जुटी है.
साथ में काम करते थे बाप-बेटी
अशोक मूल रूप से आगरा के वाजिदपुर के रहने वाले थे और वही और उनकी बेटी नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करते थे पर दोनों मेहनती थे और घर की जिम्मेदारी भी मिल बांटकर निभाते थे पर कुछ दिनों से संजना के बदलते व्यवहार को लेकर अशोक परेशान थे.
ALSO READ – अगर आप भी पैसे कमाना चाहते हैं तो यह AI Tool जरूर आजमाएं 2025
मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा
रविवार रात अशोक ने संजना से उसका मोबाइल छीन लिया और अपने दोनों बेटों को फोन देकर छत पर सोने चले गए और इसी बात को लेकर बाप-बेटी में बहस हुई और संजना नाराज हो गई थी.
प्रेम-प्रसंग की बात ने बढ़ाया तनाव
पड़ोसियों और कुछ रिश्तेदारों ने बताया कि संजना का अपने ऑफिस के एक युवक से प्रेम संबंध था और यह बात अब आस-पड़ोस में भी चर्चा का विषय बन गई थी पर पिता अशोक को जब इसका पता चला तो वो मानसिक रूप से काफी टूट चुके थे और पुलिस को शक है कि इस प्रेम-प्रसंग ने ही अशोक को बेटी की हत्या और फिर आत्महत्या करने पर मजबूर किया होगा.
पुलिस कर रही हर पहलू से जांच
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल घटना को ऑनर किलिंग के एंगल से देखा जा रहा है और कुछ करीबी लोगों ने अशोक की मानसिक हालत भी सवालों के घेरे में बताई है ताकी जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह सब अचानक हुआ या फिर किसी बड़ी उधेड़बुन का नतीजा था.