UP Weather Today 6 अगस्त बारिश का आज आखिरी दिन

By Shiv

Published on:

UP Weather Today

UP Weather 6 अगस्त 2025: आज उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है पर फिर से बढ़ेगी उमस और गर्मी जानिए आज से मौसम कैसा रहेगा आपके शहर में.

अब थमेगा बारिश का सिलसिला फिर से पसीना छुड़ाएगी गर्मी

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिन झमाझम बारिश ने जैसे सबको राहत दे दी थी पर कई शहरों में तो इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया पर अब मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है अब 6 अगस्त के बाद से बारिश का जो दौर चल रहा था वो अब धीरे-धीरे थम जाएगा और इसके बाद शुरू होगा वही पुराना गेम चिपचिपी उमस और धूप की तपिश.

यह भी पढें – Writesonic: ब्लॉग हो या चैटबॉट ये AI टूल घंटो का काम मिनटो में 2025

आज कहां हो सकती है बारिश?

अगर आप पश्चिमी यूपी में हैं तो छाता साथ लेकर ही बाहर निकलें क्योकी मौसम विभाग ने बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है और वहीं अगर आप पूर्वी यूपी में हैं तो मौसम थोड़ा सा हल्का रहेगा.

कितनी बरसी बारिश? आंकड़े हैरान कर देंगे

पिछले 24-48 घंटों में कुछ शहरों में तो बादल ऐसा बरसे जैसे बरसात का सारा हिसाब-किताब आज ही पूरा करना हो.

यह भी पढें – नया AI का Microsoft Copilot घंटो का काम मिनटों में करने का आसान तरीका

• बिजनौर – 245 मिमी
• नजीबाबाद – 223 मिमी
• मुरादाबाद – 170 मिमी
• शाहजहांपुर – 150 मिमी
• लखीमपुर – 96 मिम और यह तो सिर्फ कुछ शहरों के आंकड़े हैं कई जगहों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम और स्कूलों की छुट्टी जैसे हालात बने
रहे थे.

मॉनसून की चाल अब धीमी होगी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जो सिस्टम अभी तक लगातार बारिश दे रहा था वो अब उत्तर की ओर सरक रहा है.

• मॉनसून की ट्रफ लाइन अब ऊपर खिसक गई है
• एक नया सिस्टम अरब सागर की ओर बन रहा है पर यूपी से दूर और
• 10 अगस्त तक कोई भारी बारिश नहीं दिख रही है यानि की अब जो राहत वाली ठंडक थी वो जल्दी ही गर्म हवाओं और चिपचिपी नमी में
बदल जाएगी.

Leave a Comment