आगरा में एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की नींद उस वक्त उड़ गई जब शहर के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला और इस एक ईमेल ने बच्चों अभिभावकों और स्कूल स्टाफ के बीच डर का माहौल बना दिया है हालांकि पुलिस ने तेजी से एक्शन लिया और सभी स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
धमकी भरा मेल आते ही फैली अफरा-तफरी
सुबह जैसे ही कुछ स्कूलों के official ईमेल अकाउंट पर धमकी भरा मेल आया तो वहां के प्रबंधन में हड़कंप मच गया और मेल में साफ लिखा था कि स्कूल को बम से उड़ाया जाएगा और इस खबर ने तुरंत सभी को अलर्ट कर दिया और स्कूल प्रशासन ने बिना देरी किए पुलिस को जानकारी दी.
ALSO READ – क्या आपका फोन जासूस तो नही अब खुद को बचाओ इन 6 सेटिंग्स से 2025
पुलिस ने तुरंत शुरू की जांच
जैसे ही सूचना पुलिस तक पहुंची, स्थानीय थानों से टीमें भेजी गईं व Bomb Disposal Squad और Dog Squad के साथ पुलिस ने उन स्कूलों की पूरी तलाशी ली और एक-एक कमरे, बैग, क्लासरूम और आसपास के हिस्से को चेक किया गया और कुछ स्कूलों में बच्चों को बाहर खुले में खड़ा किया गया ताकि सर्च में दिक्कत न आए.
बच्चों और पैरेंट्स के बीच फैला डर
धमकी की खबर फैलते ही कई parents स्कूल पहुंच गए और कुछ ने बच्चों को जल्दी ले जाने की कोशिश की तो कुछ ने administration से पूरी सुरक्षा की मांग रखी तो कई अभिभावकों का कहना था कि इस तरह की हरकतें बच्चों की मानसिक स्थिति पर असर डाल सकती हैं.
साइबर सेल कर रही ई-मेल की जांच
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धमकी देने वाला कौन था या ईमेल किसी unknown ID से भेजा गया है पर साइबर सेल उस ईमेल की details खंगाल रही है और यह देखा जा रहा है कि मेल कहां से भेजा गया और कौन-सा device यूज हुआ और sender ने कोई Proxy या VPN तो इस्तेमाल नहीं किया.