छत्तीसगढ़ में महादेव बुक ऐप के बाद अब Shiva Book App का नाम भी ऑनलाइन सट्टेबाजी के गोरखधंधे में सामने आ गया है और
खैरागढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस इंटरस्टेट सट्टा नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है और छापा मारते ही सटोरिये चारों खाने चित हो गए हैं.
6 लोग पकड़े गए एक फरार कुल ₹20 करोड़ की सट्टेबाजी का खुलासा
SP लक्ष्य शर्मा ने बताया कि कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और जिनके पास से 6.5 लाख कैश, मोबाइल, सट्टा रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइसेज मिले हैं इतना ही नहीं, इन सटोरियों के खातों में ₹20 करोड़ से ज्यादा के लेन-देन का भी पता चला है. और गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग जिलों से हैं-
ALSO READ – ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बोले डोभाल कहा पाकिस्तान बोलता रहा
- छत्रपाल पटेल – डोंगरगढ़
- निकुंज पन्ना – जशपुर
- समीर बड़ा – सुपेला भिलाई
- चंद्रशेखर अहिरवार – शंकरनगर
- डूमेश श्रीवास – भिलाई
- वेदप्रकाश जोशी – अंडा दुर्ग (फरार)
नागपुर से मिली थी टेक्निकल सपोर्ट दुर्ग से होता था ऐप कंट्रोल
पुलिस जांच में ये सामने आया है कि Shiva Book App को नागपुर से टेक्निकल बैकअप और दुर्ग से मैनेजमेंट सपोर्ट मिल रहा था और
यह गिरोह मोबाइल ऐप के जरिए लोगों को जोड़ता था और फिर live betting कराता था जैसे IPL, क्रिकेट, लूडो और गेमिंग सब कुछ शामिल था.
पुलिस को ऐसे लगी भनक
खैरागढ़ पुलिस को कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लड़के गुपचुप तरीके से ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं और जैसे ही Cyber Cell ने उनकी digital activities ट्रैक की तो पूरा नेटवर्क ही सामने आ गया और फिर क्या था टीम ने दबिश दी और आरोपी पकड़ लिए गए.
अब तक क्या हुआ
- ₹6.5 लाख कैश जब्त
- सभी बैंक अकाउंट सीज
- 2 सट्टा ब्रांच पूरी तरह ध्वस्त
- साइबर एक्सपर्ट की टीम कर रही डीप एनालिसिस
- मुख्य फरार आरोपी की तलाश जारी
SP ने कहा
SP लक्ष्य शर्मा बोले की ये कोई छोटा-मोटा खेल नहीं था। वल्कि पूरा नेटवर्क इंटरस्टेट लेवल का था और इनके खातों में करोड़ों का लेनदेन हुआ है पर जल्द ही फरार आरोपी भी गिरफ्त में होगा.