इश्क के चक्कर में आमिर खान ने किया कत्ल जाने वजह

By Shiv

Published on:

आगरा के ताजगंज इलाके में उस वक़्त एक ऐसी सनसनी फैल गई जब 22 जून को झाड़ियों में एक ऑटो ड्राइवर की लाश मिली जिसका
नाम था बिलाल खान और उसकी उम्र करीब 22 साल और शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मौजूद मिले और गला रेता हुआ और कलाई भी कटी हुई थी. पुलिस ने तुरंत हत्या और साजिश की धाराओं में FIR दर्ज कर ली.

दोस्त ही निकले कातिल आखिर क्यों

SHO जसवीर सिंह सिरोही ने बताया है कि इस हत्या की जड़ में एक तीन कोने वाला प्यार था जिसमें मुख्य आरोपी आमिर खान (23) और फारमान हसन (24) और दोनों करीब 10 साल से दोस्त थे साथ ही में पत्थर तराशी का बी काम भी करते थे फारमान का एक 6 साल से अपने ही मौसी की बेटी के साथ चुपचाप से रिश्ता चल रहा था पर कुछ दिन पहले फारमान को यह और पता चला कि उसी लड़की का बिलाल खान से भी अफेयर चल रहा है.

यह भी पढें – सौरभ ने की चुपके से दूसरी शादी राज खुलते ही हुआ ऐसा की हसोगे

आमिर
प्रतीकात्मक तस्वीर

यंही से फिर मर्डर का प्लान शुरू हुआ लड़की ने ही खुद की मदद

फरमान ने गुस्से तमतमाकर आमिर को बताया और बिलाल को अब रास्ते से हटाना होगा और लड़की भी इस खून में शामिल हो गई उसने ही खुद बिलाल का ऑटो नंबर और मोबाइल नंबर दोनों दे दिए और फारमान ने काम के बहाने बिलाल से दोस्ती करना शुरू किया और रोज मिलना-जुलना चालू किया ताकी कोई शक ना करें.

बिलाल को झांसे में लेकर 20 जून की रात को मारा दिया

आमिर और फारमान ने शाम के वक्त बिलाल को CNG पंप से उठाकर बोले की चलो चौपाटी पर थोड़ा काम है और आमिर ने रास्ते में बहाना बनाकर स्नैक्स पानी और सिगरेट लेने के लिए उतर गया फारमान और बिलाल दोनोअकेले थे और तीनों ने एकांत जगह पर शराब पी और फिर मौका देखकर बिलाल के सिर पर ईंट मारकर उसे बेहोश कर दिया और और फिर ब्लेड और चाकू से गला व कलाई रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. फिर विलाल की लाश को पार्क के अंदर झाड़ियों में फेंक दिया गया.

पुलिस ने की कार्रवाई

  • आमिर खान और फारमान हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
  • हत्या में शामिल लड़की अभी भी फरार चल रही है और तलाश अभी भी जारी है.
  • केस में आर्म्स एक्ट व BNS की धारा 103 (1) और 61 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Leave a Comment