Writesonic: ब्लॉग हो या चैटबॉट ये AI टूल घंटो का काम मिनटो में 2025

By Shiv

Published on:

AI टूल

Writesonic एक ऐसा एआई टूल है जो ब्लॉग लिखने से लेकर चैटबॉट बनाने तक हर काम को आसान बना देता है जानिए कैसे मिनटों में कर सकते हैं.

Writesonic क्या है और क्यों बन रहा है इतना लोकप्रिय

अगर आप ब्लॉग लिखते हैं या ऑनलाइन बिजनेस चलाते हैं तो कंटेंट तैयार करने या लोगों के सवालों के जवाब देने में काफी समय और मेहनत लगती है पर ऐसे में Writesonic आपकी बहुत मदद कर सकता है और यह एक एआई टूल है जो अपने आप लेख लिखता है और चैटबॉट भी बना देता है यानी की मतलब एक ही टूल से आप दोनों काम कंटेंट क्रिएशन और कस्टमर बातचीत दोनो आसानी से कर सकते हैं.

यह भी पढें – नया AI का Microsoft Copilot घंटो का काम मिनटों में करने का आसान तरीका

Writesonic कैसे काम करता है

Writesonic का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कुछ ही मिनटों में पूरा ब्लॉग तैयार कर देता है.

• सबसे पहले आप उसे अपना विषय बताते हैं
• फिर यह टूल अपने आप टाइटल, भूमिका, मुख्य बिंदु और पूरा लेख तैयार कर देता है
• आप यह भी तय कर सकते हैं कि लेख किस भाषा और किस शैली में लिखा जाए जैसे आम बोलचाल, प्रोफेशनल या जानकारीपूर्ण
• इसमें SEO शब्द डालने का विकल्प भी होता है जिससे आपका लेख गूगल में ऊपर आए और अब घंटों बैठकर टाइप करने की कोई जरूरत नहीं है बस विषय दो और तैयार कंटेंट आपको मिल जाएगा.

ALSO READ – Perplexity AI क्या है और ये बाकी AI tools से अलग कैसे है जाने वजह

चैटबॉट बनाने के लिए Writesonic कैसे मदद करता है

अगर आपकी वेबसाइट या ऑनलाइन दुकान है तो ग्राहकों से बात करने के लिए चैटबॉट जरूरी होता है पर Writesonic में Botsonic नाम की सुविधा है जिससे आप बिना कोडिंग के अपना चैटबॉट बना सकते हैं.

Writesonic का मुफ्त और पेड प्लान

Writesonic का एक फ्री प्लान भी उपलब्ध है जिसमें आप केवल सीमित शब्दों में कंटेंट बना सकते हैं पर अगर आपको ज्यादा सुविधा चाहिए तो पेड प्लान 500 रू प्रति माह से शुरू होते हैं और जिसमें और ज्यादा शब्द व फीचर्स और टेम्पलेट मिल जाते हैं.

Leave a Comment