इंदौर के राजा रघुवंशी की मौत की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है पहले यह एक हादसा या रहस्यमयी लापता केस माना जा रहा था पर अब मेघालय पुलिस ने इसकी परतें खोल दी हैं पुलिस जांच में सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम ने अपने ही पति की हत्या के लिए शातिर प्लानिंग की और हत्या करवाने के लिए सुपारी किलर्स को हायर किया और सोनम ने खुद ही अपराधियों को बुलाकर हत्या की योजना बनाई और फिर वारदात के बाद फरार हो गई पुलिस के मुताबिक यह सब कुछ पहले से ही प्लान किया गया था.
ये भी पढें – जूते साफ करवाए फिर मौत कंपनी ने ली 34 साल के कर्मचारी की जान

सोनम इस हत्या का खेल के बाद गहनों और कैश के साथ गाजीपुर भागी
खेला हत्या का खेल सोनम की साजिश का पर्दाफाश
मर्डर के बाद सोनम किसी आम हत्यारिन की तरह छिपती नहीं रही बल्कि पहले से तय प्लान के तहत वो मेघालय से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर भाग गई थी और जाते वक्त उसने राजा रघुवंशी के खाते से 9 लाख रुपए कैश निकाले और साथ ही सारे कीमती गहने भी समेट लिए फिर जांच में सामने आया है कि सोनम पहले ही शिलॉन्ग गई थी और तभी से उसने वहां रेकी करना शुरू कर दिया था और यह भी माना जा रहा है कि शिलॉन्ग में वारदात को अंजाम देना इसलिए चुना गया ताकि शव की बरामदगी मुश्किल हो जाए
शव के मिल जाने के बाद शुरू हुई असली जांच अंगूठी और चेन गायब
राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के सोहरा क्षेत्र के वीसावडोंग वाटरफॉल के निकट एक गहरी खाई में मिला जहाँ शव की हालत को देखकर स्पष्ट हो गया था कि मौत सामान्य नहीं थी और शरीर से सोने की अंगूठी और चेन भी गायब थी जिससे पुलिस को ऐसा शक हुआ कि यह लूट और हत्या का मामला है तभी से पुलिस ने सोनम को शक के घेरे में ले लिया और उसकी लोकेशन ट्रैक करनी शुरू कर दी.
तीन और आरोपी हुए गिरफ्तार यूपी और इंदौर से पकड़े गए शूटर
सोनम इस केस में अकेली नहीं थी मेघालय पुलिस के मुताबिक इस मर्डर केस में तीन लोग भी शामिल थे राज कुशवाह व विशाल कुशवाह और आकाश राजपूत इन तीनों को इंदौर और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है और पुलिस की विशेष टीम (SIT) ने सोनम को 17 दिन की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है सोनम ने खुद गाजीपुर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया जिससे ये स्पष्ट हो गया कि अपराध का बोझ अब उसके सिर पर चढ़ चुका था.
खुद सोनम का कबूलनामा कि मैंने कराई हत्या और मुझे पछतावा नही
पुलिस पूछताछ में सोनम ने अपनाया कि वही इस पूरे प्लान की मास्टरमाइंड थी और उसने बताया कि राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाना जरूरी था क्योंकि वह उसे छोड़कर किसी और लड़की से शादी करने का प्लान बना रहा था और पुलिस अवश्य ही यह भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे वाकई प्रेम प्रसंग था या करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा को कोई संकेत
क्या यह सिर्फ एक पत्नी का बदला था या थी कोई और वजह
इस मर्डर केस ने लोगों को होश उड़ा दिए हैं और एक ओर पत्नी अपने ही पति की हत्या की साजिश करती है और दूसरी ओर हत्या के बाद पैसे लेकर भाग जाती है यह केवल एक प्रेम संबंध की ईर्ष्या थी या इसके पीछे कोई बड़ी प्रॉपर्टी की लालसा? पुलिस अब यह एंगल भी गहराई से जांच कर रही है.