पत्नी ने पति को दिया धोखा तो पति ने किया ये सुन हो जाओगे दंग

By Shiv

Published on:

कानपुर के रसूलाबाद से 1 ऐसी खबर Appear आई है कि जिसे सुनकर आदमी हैरान भी हो और बोले कि भाई सही किया तूने
यहां के किसान योगेश तिवारी ने वो किया जो शायद ही कोई करता और अपनी बीवी की शादी उसके ब्वायफ्रेंड से ही करा दी
जी हां मंदिर में वो भी सवके सामने और बाकायदा स्टांप पेपर पर लिखा पढ़ी कराके.

रोज-रोज के झगड़े और धमकी से पति परेशान कि तुम्हें रास्ते से हटा दूंगी

योगेश की शादी 2010 में सोनी से हुई थी और उसका एक 10 साल का बेटा भी है शुरुआत में सब ठीक-ठाक चलता रहा पर कुछ ही दिन बाद घर में कलेश होना शुरू हो गया कि 2016 में सोनी ने दहेज का केस भी ठोक दिया और फिर धीरे-धीरे घर से ज्यादा बाहर ही रहने लगी और जब कभी वह घर लौटती तो योगेश पूछता कि कहां थी तो तो जवाब मिलता कि ज्यादा टोह मत ले नेरी वरना एक दिन गायब करवा दूंगी अब भला बताइए आदमी चैन से जी पाएगा क्या?

यह भी पढें – रिचार्ज हुआ सस्ता अब हर जेब में चलेगा बिना टेंशन मोबाइल 2025

पत्नी
प्रतीकात्मक तस्वीर

डेढ़ महीने पत्नी रही घर से गायब और जब लौटी तो बोली कि मुझे विकास से शादी करनी है

इस बार तो कमाल ही हो गया सोनी पूरे डेढ़ महीने बाद लौटी और सीधा कह दिया कि मैं विकास नाम के लडके के साथ शादी करना चाहती हूं और यह विकास है कौन? तो जनाब ठठिया गांव का वही लडका जो पत्नी का ब्वायफ्रेंड था अब योगेश सब समझ गया कि अब बात घर-संसार की ना रहकर उससे भी निकलकर जान तक की आ चुकी है.

पुलिस को भी बताया और फिर मंदिर में पत्नी की शादी करवाई

योगेश ने साफ कहा की पुलिसवालो बीवी को उसी के ब्वायफ्रेंड के हवाले कर दो और मेरी जान बख्श दो चौकी पर जानकारी दी गई और
पुलिस बोली कि गांव में शादी करवा लो हम बी मौजूद रहेंगे और फिर क्या घरवालों की सहमति ली गई तो मां और बाप ने कहा की बेटा सही कर रहा है और मंगलवार को गांव के मंदिर में पूरे समाज के सामने सोनी की शादी विकास से करवा दी गई पर स्टांप पेपर पर सब कुछ लिखा गया कि अब से ये पति-पत्नी हैं और योगेश का बेटा भी उसकी मां के साथ ही रहेगा.

योगेश ने कहा की अब जाकर चैन की नींद सोऊंगा

इस पूरी कहानी में एक ही बात सबसे ज्यादा दिल को छूती है कि जब योगेश ने कहा की जान बची तो लाखों पाए और अब मेरे सिर का बोझ बहुत हल्का सा हो गया और वह जिसके साथ रहना चाहती थी अब वहीं रहे मैं तो अब खेती करूंगा और जी लूंगा.

Leave a Comment