Viral Fever और जुकाम अक्सर साथ में होते हैं और शरीर को ज्यादा कमजोर बना देते हैं। Viral Fever और जुकाम के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज यहां जानें.
Viral Fever और Jhukham के आम लक्षण
Viral Fever और Jhukham होने पर सबसे पहले हल्का बुखार व नाक बंद होना और छींक आना और गले में खराश जैसे symptoms सामने आते हैं पर इसके साथ body में pain और कमजोरी भी महसूस होती है और Viral Fever और Jhukham अक्सर 3 से 5 दिन में खुद ही ठीक हो जाते हैं पर हर case में ऐसा नहीं होता है अगर बुखार लगातार बढ़ रहा हो या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो तुरंत doctor को दिखाना ही चाहिए.
Viral Fever और Jhukham से बचाव
Viral Fever और Jhukham से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने immune system को strong रखें और हल्का और healthy food खाएं ज्यादा oily या junk food से बचें रहें और Viral Fever और Jhukham से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर mask लगाना और बार-बार हाथ धोना काफी मदद करता है.
यह भी पढें – भूलने की बीमारी का खेल या दिमाग की Warning ऐसे करें ठीक
Viral Fever और Jhukham का इलाज
Viral Fever और Jhukham का कोई specific antibiotic treatment नहीं होता है क्योंकि यह virus की वजह से होता है और Home remedies जैसे कि हल्का गुनगुना पानी पीना व अदरक-शहद लेना और हल्दी वाला दूध पीना राहत देते हैं और Viral Fever और Jhukham में आराम करना सबसे जरूरी है. अगर बुखार ज्यादा दिन तक रहे या बार-बार body pain बढ़े तो doctor की सलाह लेना बहुत जरूरी है.
Viral Fever और Jhukham कब खतरनाक हो सकता है
अक्सर Viral Fever और Jhukham simple infection की तरह होता है पर अगर बुखार 102 डिग्री से ज्यादा पहुंच जाए या लगातार 5 दिन से ऊपर रहे या patient को सांस लेने में दिक्कत होने लगे तो यह warning sign हो सकता है और Viral Fever और Jhukham के दौरान dehydration भी जल्दी हो जाता है पर इसलिए पानी और fluids ज्यादा मात्रा में लेते रहना चाहिए.
Viral Fever और Jhukham का असर बच्चों और बुजुर्गों पर
बच्चों और बुजुर्गों में Viral Fever और Jhukham जल्दी पकड़ लेता है क्योंकि उनकी immunity weak होती है अगर बच्चों में Viral Fever और Jhukham बार-बार हो रहा है तो यह allergies या दूसरी infections का संकेत भी हो सकता है पर बुजुर्गों को Viral Fever और Jhukham में खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ये pneumonia जैसी बीमारी का कारण बन सकता है तो इस वात का खास ध्यान रखना
यह भी पढें – Dil Ka Dura आने का संकेत समय रहते पहचानें और बचें बडे खतरे से