UPI पेमेंट में बडा बदलाव 31 अगस्त से लागू होगे नये नियम 2025

By Shiv

Published on:

UPI

अगर आप UPI पर बैंक की दी हुई credit line से मनचाही खरीदारी कर रहे थे तो अब संभल जाइए क्योकी 31 अगस्त 2025 से यह तरीका काम नहीं आएगा. अब बैंक से मिली loan amount का इस्तेमाल सिर्फ उसी काम में होगा जिसके लिए वह मंजूरी मिली थी. और National Payments Corporation of India यानी NPCI ने इस बारे में नया सर्कुलर जारी किया है की सभी बैंकों और UPI ऐप्स को यह नियम लागू करने का आदेश दिया गया है.

अब लोन का दुरुपयोग नहीं हो सकेगा

मान लीजिए किसी को पढ़ाई के लिए बैंक ने UPI credit line की सुविधा दी है तो अब वह उस पैसे से online shopping या किसी दूसरे खर्च में रकम नहीं उड़ा पाएगा क्योकी बैंक साफ तौर पर ऐसे ट्रांजैक्शन रोक देगा. NPCI ने ये बदलाव इसलिए किया है क्योंकि पहले कई ग्राहक loan को उस मकसद के लिए इस्तेमाल नहीं कर रहे थे जो जिसके लिए वो मिला था और इससे बैंकिंग सिस्टम और ग्राहकों दोनों को नुकसान हो रहा था.

ALSO READ – AGRA बच्चों को दी नकली दवा, कंपनी पर मथुरा में केस दर्ज

UPI पर credit line की सुविधा क्या है

UPI की शुरुआत में सिर्फ saving account व wallet या Rupay credit card को लिंक किया जा सकता था पर अब अप्रैल 2023 से इसमें credit line भी जोड़ने की सुविधा दी गई और यह एक तरह की pre-approved loan limit होती है यानी की बैंक पहले से ही तय कर देता है कि आप कितने रुपए तक उधार ले सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आप उस रकम का इस्तेमाल कर सकते हैं पर खास बात यह है कि आपको पूरी राशि पर ब्याज नहीं देना होता है और सिर्फ जितनी रकम खर्च की उसी पर ब्याज लगता है.

नए नियमों में हुआ यह बदलाव

  1. लोन सिर्फ उसी काम में लगेगा जैसे शिक्षा लोन है तो उसी से fees या education से जुड़े खर्च ही किए जा सकेंगे.
  2. बैंक decide करेगा कि किस transaction को कितनी मंजूरी देनी है और किसे नहीं. उसकी policy और लोन का उद्देश्य यही तय करेंगे.
  3. हर ट्रांजैक्शन पर नजर रखी जाएगी और अगर ग्राहक पैसे का गलत इस्तेमाल करता है तो बैंक उसे ब्लॉक कर सकेगा.
  4. UPI apps में नया system जोड़ा जाएगा जिससे ब्याज वाली credit line का इस्तेमाल सीमित और ट्रैक हो सके.

Credit line खाता कैसे जोड़ें

अगर आपका credit score अच्छा है तो बैंक आपको credit line की सुविधा दे सकता है और इसके लिए सबसे पहले किसी UPI ऐप को Play Store से डाउनलोड करें और उसमें अपना नंबर रजिस्टर करें फिर लिंक अकाउंट में credit line का विकल्प चुनें और बैंक का नाम drop-down में दिख जाएगा और उसे select कर लें. अगर उस बैंक में आपका mobile number updated है तो masked credit line स्क्रीन पर दिखेगा फिर उसे चुनें और UPI PIN बना लें.
अब UPI पर लोन की सुविधा का misuse नहीं चलने वाला है और 31 अगस्त से लागू होने वाले इन नए नियमों के बाद आपको बैंक की दी हुई loan amount को उसी काम में लगाना होगा जिसके लिए approval मिली थी और इस बदलाव से banking system और consumer protection दोनों मजबूत होंगे और इसलिए अगर आप भी UPI credit line इस्तेमाल करते हैं तो समय रहते अपने खर्च पर ध्यान देना शुरू कर दीजिए.

Leave a Comment