UP में फिर चला ऑपरेशन लंगड़ा, गोली से लंगड़ा किए गए अपराधी मुठभेड़

By Shiv

Published on:

a group of men holding guns running towards a field

UP पुलिस ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अब कानून से खेलने वालों की खैर नहीं है और बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस ने खास अभियान छेड़ा है जिसका नाम है ऑपरेशन लंगड़ा और इस ऑपरेशन का मकसद है सीधे अपराधियों की टांग में गोली मारकर उन्हें पकड़ना और भविष्य के अपराध से रोकना.

प्रतापगढ़ में रेप के आरोपियों से मुठभेड़

प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो फरार रेप आरोपियों को घेर लिया और रियाज और आतिफ नाम के इन दोनों पर युवती से रेप का केस दर्ज था और दोनों कई दिनों से फरार चल रहे थे और मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों के पैरों में गोली मारी और उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया.

ALSO READ – AGRA बेटी के प्यार ने छीन लिया बाप का सब्र, फिर हुआ ये की पूरा गांव हिल गया

महोबा में भी लूट का आरोपी दबोचा गया

महोबा जिले में पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी पाई और 20 जुलाई को एक व्यापारी से लूट करने वाला अंतर्राज्यीय बदमाश सोनू एक पुराने क्रशर प्लांट में छिपा मिला पर पुलिस ने जैसे ही घेराबंदी की और वह भागने की कोशिश करने लगा तभी मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया बाद में पता चला है कि सोनू दिल्ली व भोपाल और बल्लभगढ़ जैसे शहरों में भी एक्टिव रहा था.

जालौन और शामली में भी चली गोलियां

इसी ऑपरेशन लंगड़ा के तहत जालौन और शामली जिलों में भी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है और कई मामलों में फरार चल रहे बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर नहीं किया बल्कि खास तौर से उनके पैरों को टारगेट किया और मकसद साफ है जान नहीं लेनी बल्कि अपराध को हमेशा के लिए रोकना.

इस ऑपरेशन का नाम सुनने में जितना अजीब लगता है इसका उद्देश्य उतना ही साफ है अपराधियों को सजा देना पर उन्हें मारने के बजाय उन्हें ऐसा नुकसान पहुंचाना कि वे आगे कोई जुर्म न कर सकें और यही वजह है कि पुलिस अब सीधे पैरों पर फायर कर रही है और इससे अपराधी जिंदा भी रहते हैं और कानून का डर भी बनता है.

Leave a Comment