UP इंटरनेशनल Trade Show : एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में शुरू, फ्री एंट्री पूरी जानकारी 2025

By Sonam Singh

Published on:

Trade Show

यूपी इंटरनेशनल Trade Show 2025 का तीसरा संस्करण एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में शुरू हो चुका है और जनता को दोपहर 3 बजे के बाद फ्री एंट्री मिलेगी.

सबसे बड़ा और चर्चित

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और चर्चित UP International Trade Show 2025 गुरुवार से एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में शुरू हो गया है. इस शो का तीसरा संस्करण है और खास बात यह है कि आम जनता को दोपहर 3 बजे के बाद फ्री एंट्री दी जाएगी पर इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रखा गया है और पांच दिन तक चलने वाले इस Trade Show में न सिर्फ व्यापारिक सौदे होंगे बल्कि शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्प व अन्य प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी.

जनता के लिए फ्री एंट्री

इस Trade Show का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है और इसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक B2B सत्र चला, जिसमें केवल व्यापारिक गतिविधियां हुईं. आम जनता को दोपहर 3 बजे के बाद गेट नंबर 3, 4 और 5 से एंट्री दी जाएगी और यह एंट्री बिल्कुल निशुल्क है. दर्शक शाम 8 बजे तक इस शो का मजा ले सकेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आखिरी एंट्री शो बंद होने से करीब 30 मिनट पहले ही बंद कर दी जाएगी.

यह भी पढें – CM युवा उद्यमी योजना: 5 लाख का ब्याज फ्री लोन ऐसे मिलेगा आवेदन शुरू

पांच दिन का शानदार आयोजन

यह UP International Trade Show 2025 कुल पांच दिन तक चलेगा और हर दिन प्रदेश की कला, संस्कृति और बिजनेस की झलक देखने को मिलेगी और दोपहर के बाद से शाम तक जनता न सिर्फ खरीदारी कर सकेगी बल्कि लाइव cultural performances का भी आनंद उठा पाएगी और इससे एक तरफ व्यापारियों को नए ग्राहक मिल रहे हैं तो दूसरी ओर आम लोग यूपी के local products से जुड़ रहे हैं.

मुफ्त शटल बस सेवा

सरकार ने जनता की सुविधा के लिए लगभग 100 शटल बसें चलाई हैं और जो अलग-अलग जगहों से एक्सपो सेंटर एंड मार्ट तक ले जाएंगी और वापस छोड़ेंगी और Trade Show में इस सेवा का मकसद लोगों को आसानी से और बिना खर्च के कार्यक्रम तक पहुंचाना है.

बॉटेनिकल गार्डन से बस सेवा

नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से पहली बस सुबह 9 बजे एक्सपो मार्ट के लिए जाती है इसके बाद हर 20 मिनट पर बसें मिलती हैं और आखिरी बस शाम 6 बजे रवाना होती है और वापसी में ग्रेनो मेट्रो स्टेशन से बॉटेनिकल गार्डन तक दोपहर 3 बजे से बसें चलनी शुरू होती हैं जो की हर 45 मिनट पर उपलब्ध रहती हैं और अंतिम बस रात 9:05 बजे जाती है Trade Show का लिए

सेक्टर-62 से बसें

Trade Show के लिए नोएडा सेक्टर-62 से एक्सपो मार्ट के लिए पहली बस सुबह 9:30 बजे रवाना होती है और दोपहर 3:30 बजे तक हर 40 मिनट पर और इसके बाद हर 30 मिनट पर बसें मिलती हैं और आखिरी बस शाम 6 बजे तक उपलब्ध है जो शो खत्म होने के बाद वापसी के लिए गेट नंबर 3 और 4 से पहली बस दोपहर 3 बजे निकलती है साथ ही शुरुआत में बसें हर 45 मिनट पर और फिर 30 व 15 मिनट के अंतराल पर मिलती हैं. अंतिम बस रात 9:10 बजे तक चलती है.

यह भी पढें – 1 Bloody प्रेमकथा : मुरादाबाद की स्वाति और मनोज का हैरान कर देने वाला किस्सा

ग्रेनो वेस्ट से सेवा

Trade Show के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक से पहली बस सुबह 9:30 बजे एक्सपो मार्ट के लिए जाती है और दोपहर 2 बजे तक हर 40 मिनट और उसके बाद हर 30 मिनट पर बसें मिलती हैं और वापसी की सुविधा दोपहर 3 बजे से रात 9:10 बजे तक उपलब्ध है.

दादरी, जेवर और दनकौर से बसें

दादरी तहसील के पास से दोपहर 1, 2 और 3:30 बजे बसें एक्सपो मार्ट के लिए रवाना होती हैं. वहीं जेवर तहसील से दोपहर 12, 1 और 2 बजे बसें मिलती हैं और वापसी की सुविधा शाम 6:30, 7:30 और 8 बजे तक रहेगी. Trade Show के लिए
दनकौर सिकंदराबाद बस स्टैंड से दोपहर 1, 2 और 3:30 बजे तीन बसें एक्सपो मार्ट के लिए जाती हैं और वापसी की बसें शाम 6:40, 7:40 और 8:10 बजे निकलती हैं.

जनता के लिए बड़ा आकर्षण

इस तरह सरकार ने सुनिश्चित किया है कि किसी को भी आने-जाने में परेशानी न हो और मुफ्त बस सेवा और फ्री एंट्री की वजह से जनता का उत्साह ज्यादा है और रोजाना हजारों लोग शो में पहुंच रहे हैं और यह Trade Show न सिर्फ एक बिजनेस प्लेटफॉर्म है बल्कि यह उत्तर प्रदेश की पहचान व उसकी कला और संस्कृति का उत्सव भी है.

Leave a Comment