सीएम योगी ने गोरखपुर दौरे में बड़ा संदेश दिया है और 11 मंजिला बैरक टॉवर और 30 बेड का हॉस्पिटल लोकार्पित करते हुए उन्होंने बताया कि अब यूपी दंगों और गुंडागर्दी के लिए नहीं बल्कि अनुशासन और विकास के लिए जाना जाता है. और सीएम योगी ने कहा कि 8 साल पहले जो यूपी दंगों की आग में झुलस रहा था वह आज देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में गिना जाता है और माफिया, गुंडों और असामाजिक तत्वों का अब कोई नामोनिशान नहीं है.
ALSO READ – योगी सरकार की मंत्री धरने पर, पुलिस प्रशासन में हड़कंप 2025 #Kanpur
युवाओं को अब मिल रहा सम्मान
एक वक्त था जब यूपी के नौजवान को दूसरे राज्यों में कमरा तक नहीं मिलता था पर अब वही नौजवान जहां भी जाता है और उसका स्वागत होता है तो यूपी की छवि बदली है और साथ ही लोगों की सोच भी सकारात्मक होती है और
पुलिस का बदला चेहरा
सीएम योगी ने साफ किया कि पहले पुलिस में न भर्ती होती थी और न ही ट्रेंनिंग ढंग से दी जाती थी पर अब पारदर्शी व्यवस्था के तहत 2 लाख 16 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती हो चुकी है और किसी भी सिफारिश या भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं रही.
देश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती
हाल में ही हुई 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती मानी गई है और खास बात यह है कि पहले जहां 3000 पुलिसकर्मियों को ही ट्रेनिंग दी जा सकती थी और वहीं अब 112 ट्रेनिंग सेंटर्स पर एक साथ 60,000 से ज्यादा युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं.
पुलिस का योगदान सबसे अहम
सेना जहां देश की बाहरी सुरक्षा देखती है अब वहीं पुलिस आंतरिक व्यवस्था को भी संभालती है और साथ ही उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है फिर चाहे वह अपराध पर लगाम हो या जनता की सुरक्षा और मुख्यमंत्री योगी जी ने बताया कि अब कोई बाहरी व्यक्ति यूपी का नाम सुनकर डरता नहीं है क्योकीं अब उसे भरोसा होता है कि यह राज्य सुरक्षित है और वहां कानून का राज है.







