Typhoid क्या है और इसके लक्षण व कारण और सही इलाज के बारे में आसान भाषा में पूरी जानकारी पाएं. जानें कैसे बचें और कब डॉक्टर से मिलें.
Typhoid क्या है
Typhoid एक bacterial infection है जो Salmonella Typhi नाम के bacteria से होता है और यह infection हमारे digestive system को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है और यह ज्यादातर contaminated पानी या food खाने से फैलता है और एक बार अगर यह शरीर में चला गया तो high fever और weakness और पेट से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं.
यह भी पढें – CM युवा स्वरोजगार योजना आवेदन करने का सबसे सही तरीका 2025
Typhoid के लक्षण
Typhoid के symptoms अक्सर धीरे-धीरे बढ़ते हैं पर अगर ध्यान न दिया जाए तो serious भी हो सकते हैं.
- तेज बुखार (102°F या उससे ज्यादा)
- सिर दर्द और कमजोरी
- पेट दर्द और दस्त या कब्ज
- भूख कम लगना
- कभी-कभी skin पर हल्के गुलाबी रंग के दाने
- यह भी पढें –CBSE Open Book Exam 9वीं में किताब देखकर होगा पेपर, 10 को डबल मौका
Typhoid होने के कारण
इस बीमारी के पीछे सबसे बड़ा कारण है infection वाले पानी या खाना खाना और कई बार street food या साफ न धुले fruits-vegetables भी इसका कारण बनते हैं व गंदगी और poor sanitation वाले इलाकों में Typhoid का खतरा ज्यादा होता है.
Typhoid का इलाज
Typhoid का इलाज antibiotic medicines से किया जाता है और जो doctor आपके condition के हिसाब से देते हैं और Treatment के दौरान खूब पानी पीना, हल्का और आसानी से digest होने वाला खाना खाना जरूरी है और अगर time पर इलाज न किया जाए तो यह intestines में serious damage कर सकता है.
Typhoid से बचाव के तरीके
- हमेशा साफ पानी पिएं
- खाना पकाने से पहले और बाद में हाथ धोएं
- Street food खाने से बचें
- Fruits और vegetables को अच्छी तरह wash करें
- Typhoid vaccine लगवाएं अगर आपके area में cases ज्यादा हैं