ट्रंप का भारत पर तीखा वार 1 अगस्त से 25% टैक्स, रूस से रिश्तों का उठाया मुद्दा

By Shiv

Published on:

ट्रंप का भारत पर तीखा वार 1 अगस्त से 25% टैक्स रूस से रिश्तों का उठाया मुद्दा

भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते कभी दोस्ती तो कभी नाराजगी में झूलते रहते हैं पर अब एक बार फिर से माहौल गर्म हो गया है पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और फिर से राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक बड़ा धमाका करा है ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एलान किया है कि भारत पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ यानी भारी टैक्स लगाया जाएगा.

ट्रंप ने क्यों लगाया 25% टैक्स?

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत ने वर्षों से अमेरिका के साथ व्यापार में बहुत सख्ती दिखाई है पर उन्होंने लिखा कि भारत दुनिया के उन देशों में है जहां सबसे ज्यादा trade barriers यानी गैर-जरूरी अड़चनें होती हैं और ट्रंप के मुताबिक भारत की टैरिफ पॉलिसी दुनिया में सबसे ऊंची है.

ALSO READ – लोकसभा में पीएम मोदी का जबाबी हमला की 5 सबसे बड़ी बातें हो जाएगा दिल खुश

रूस से तेल और हथियार खरीदना बना वजह

ट्रंप यहीं नहीं रुके और उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अब भी रूस से भारी मात्रा में तेल और हथियार खरीदता है और जबकि पूरी दुनिया रूस से दूरी बना रही है ताकि यूक्रेन में चल रही जंग खत्म हो और ट्रंप ने कहा कि भारत का यह रवैया ठीक नहीं है और इसलिए अब अमेरिका उसे सजा देगा और इसी वजह से 1 अगस्त से 25% टैरिफ के साथ-साथ एक अलग से जुर्माना भी लगाया जाएगा अब आगे क्या होता है.

ट्रंप ने कहा भारत दोस्त है

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि भारत हमारा दोस्त है पर अब वक्त आ गया है कि दोस्ती का सही मतलब भी समझाया जाए और उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अब तक भारत को काफी छूट दी है पर अब अगर भारत खुलकर ट्रेड नहीं करता है तो उसे इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा.

ट्रेड डील पर भी सवाल खड़े हुए

ट्रंप की धमकी ऐसे समय पर आई है जब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर छठे राउंड की बातचीत चल रही है और 25 अगस्त को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल भारत आने वाला है.

क्या भारत झुकेगा या जवाब देगा?

ट्रंप की इस धमकी के बाद अब सवाल यह है कि भारत क्या इस दबाव में झुकेगा या फिर कोई सख्त जवाब देगा पर भारत अभी तक रूस से energy और defence सेक्टर में करीबी बनाए हुए है और अगर अमेरिका दबाव बढ़ाता है तो भारत को कूटनीतिक रूप से संतुलन बनाना होगा और अमेरिका भारत को एक बड़ा market मानता है पर भारत भी अब global मंच पर मजबूत स्थिति में है.

Leave a Comment