यदि आप सरकारी नौकरी का लंबे समय से सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक जबर्दस्त खबर है कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और इस वर्ष CGL के अंतर्गत ग्रुप B और ग्रुप C पदों पर हजारों वैकेंसी जारी की गई हैं.
ये भी पढें – 29 साल के इस क्रिकेटर ने चौंकाया. क्रिकेट जगत में मची खलबली

आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
ऑनलाइन आवेदन ssc.gov.in पर शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि भी घोषित की जा चुकी है और आवेदन करने से पहले पात्रता और चयन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें क्योकि यह भर्ती 2025 में सबसे बड़ी भर्ती मानी जा रही है.
ये भी पढे – UP सरकार का बड़ा ऐलान मक्का पर MSP किसानो को मिलेगा सीधा लाभ
कौन-कौन से पद होंगे शामिल
SSC CGL 2025 के तहत जिन महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती होगी उनमें कुछ शामिल हैं जैसे
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
असिस्टेंट इन CSS
एक्साइज इंस्पेक्टर
असिस्टेंट इन मिनिस्ट्रीज
अकाउंट ऑफिसर
जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO)
और कई अन्य प्रतिष्ठित पद
क्या योग्यता होनी चाहिए
इस परीक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और JSO और Statistical Investigator के लिए कुछ विशिष्ट विषयों में डिग्री मांगी जाती है.
कैसे होगी चयन प्रक्रिया
SSC CGL में चयन 4 चरणों में होगा
Tier 1 (ऑनलाइन परीक्षा)
Tier 2 (मुख्य परीक्षा – कंप्यूटर आधारित)
Tier 3 (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट)
Tier 4 (डेटा एंट्री/कंप्यूटर स्किल टेस्ट/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन)
सैलरी और फायदे
SSC CGL के ज़रिए मिलने वाली सरकारी नौकरी की सैलरी ₹44,900 से ₹1,42,400 प्रति माह तक होती है इसके अलावा HRA, DA, TA, मेडिकल, पेंशन और सभी केंद्रीय भत्ते मिलते हैं.
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू 09-06-2025
आवेदन की आखिरी तारीख संभावित जून अंत या जुलाई शुरुआत
Tier 1 परीक्षा: अगस्त-सितंबर 2025 (संभावित)
आवेदन कैसे करें
SSC की वेबसाइट पर जाएं और New User के रूप में पंजीकरण करें
लॉग इन कर फॉर्म पूरा करें और डॉक्युमेंट अपलोड करें फीस का भुगतान करें
आवेदन फॉर्म सबमिट कर PDF सेव कर लें.
SSC Aspirants के लिए विशेष सलाह
पुरानी कट-ऑफ और पिछले साल के पेपर जरूर देखें और टाइम टेबल बनाकर प्रैक्टिस करें और विशेष रूप से फॉर्म भरते समय कोई भी गलती न करें.