सोती हुई महिला मरीज के ब्लाउज से गार्ड ने निकाले पैसे

By Shiv

Published on:

रायपुर के एक निजी अस्पताल एसीआई में मंगलवार रात कुछ ऐसा हुआ जिसने लोगों को हैरान कर दिया है और आईसीयू के सामने कॉरिडोर में एक महिला मरीज आराम कर रही थी तभी उसने अपनी सुरक्षा के लिए पर्स और मोबाइल ब्लाउज के अंदर छिपा रखा था और उसे क्या पता था कि भरोसे के लिए खड़ा गार्ड ही उसकी चीजें उड़ाने वाला है और उसकी आंख बंद थी मगर गार्ड की नीयत एकदम खुली हुई थी.

कैमरे में कैद हुई हरकत की शर्म भी शरमा जाए

रात करीब 12 बजे का वक्त था पर जब सिक्योरिटी गार्ड दबे पांव महिला के पास आया तो उसने झुककर सावधानी से ब्लाउज में हाथ डाला और मोबाइल और पर्स निकाल लिया और सब कुछ इतनी चालाकी से किया गया कि देखने वाला भी पलटकर दो बार देखे पर दुर्भाग्य से उसके लिए वहां एक CCTV मौजूद था और जो उसने जो भी किया वो पूरी तरह हर घटना कैमरे में कैद हो गई.

यह भी पढें – 1 बेटे ने अपने ही बाप को फेंका छत से जाने पूरी वजह

महिला
कैमरे में कैद हुई हरकत

वीडियो हुआ वायरल तो उठे सवाल क्या ये पहली बार है?

वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग गुस्से में हैं कि सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या ये सिर्फ एक बार हुआ या हर रात कुछ ऐसा होता है? और कई लोगों ने लिखा है कि अगर कैमरा न होता तो ये घटना कभी सामने ही नहीं आती पर अब जनता पूछ रही है की अस्पताल में भर्ती होने का मतलब क्या सिर्फ इलाज नहीं अब सामान भी बचाना है क्या?

अब तक कोई भी बयान नहीं मगर गुस्सा बढ़ता जा रहा

इस पूरे मामले में अब तक अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है और न ही गार्ड पर कोई कड़ी कार्रवाई की पुष्टि हुई है लोग यह भी पूछ रहे हैं कि ऐसे व्यक्ति को नौकरी पर कैसे रखा गया कि जो मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाता है पर एक मरीज जो इलाज के नाम पर लाचार है वो अगर सुरक्षा कर्मी से भी न डरे तो किससे डरे?

Leave a Comment