सरकार अब उन बच्चों को ₹12,000 सालाना देने जा रही है जो गरीब हैं, सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं और अपनी मेहनत से आगे बढ़ना चाहते हैं ये योजना 2025 में फिर से लागू की गई है ताकि कोई बच्चा सिर्फ पैसे की वजह से स्कूल न छोड़े.
इस योजना का फायदा कौन ले सकता है?
अगर आप 8वीं पास कर चुके हैं और इस साल 9वीं में दाखिला लिया है, और ये सारी बातें आप पर लागू होती हैं, तो आप इस योजना के लिए बिलकुल फिट हैं-
यह भी पढें – डायबिटीज को कंट्रोल करने के देसी और आसान तरीके 2025
- आप सरकारी, सहायता प्राप्त या पंचायत स्कूल में पढ़ते हैं
- पिछली क्लास में 55% से ज़्यादा नंबर लाए हैं (SC/ST के लिए 50%)
- आपके घर की सालाना कमाई ₹3.5 लाख से ज़्यादा नहीं है
- आपने Navodaya या Kendriya Vidyalaya जैसे रेजिडेंशियल स्कूल में एडमिशन नहीं लिया है
₹12,000 मिलेगा कैसे?
ये पैसा आपको हर साल Direct Bank Transfer (DBT) के जरिए आपके खाते में मिलेगा और सरकार एक बार में ₹12,000 भेजेगी ताकि आप अपनी किताबें, कपड़े, एडमिशन फीस या कोई और जरूरी खर्च आसानी से कर सकें.
कहां और कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले जाएं scholarships.gov.in
- वहां पर “New Registration” पर क्लिक करें
- अपने आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स, पिछले क्लास की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं
- सबमिट करने से पहले एक बार पूरी जानकारी ठीक से जांच लें
- और बस हो गया आपका आवेदन और आवेदन की आखिरी तारीख है 31 अगस्त 2025
क्या कोई परीक्षा भी देनी होगी?
हाँ बच्चों की काबिलियत देखने के लिए एक स्कॉलरशिप एग्जाम होगा और इसमें मैथ्स, लॉजिक और जनरल नॉलेज जैसे सवाल पूछे जाएंगे.
- 100 में से कम से कम 40 नंबर लाने होंगे
- SC/ST बच्चों के लिए ये सीमा 32 नंबर है और अगर आपने अच्छे से तैयारी की तो आराम से निकल जाएगा.
ये पैसा किन क्लास तक मिलेगा?
अगर आप इस स्कॉलरशिप में एक बार चुन लिए गए तो Class 9 से लेकर 12 तक हर साल ₹12,000 मिलते रहेंगे मतलब पूरे 4 साल में ₹48,000 की सीधी मदद.
आज भी देश में लाखों बच्चे पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं . और कभी फीस के लिए पैसे नहीं होते तो कभी परिवार में कोई कमाने वाला नहीं पर अब सरकार इस स्कॉलरशिप के जरिए उन बच्चों को कह रही है तुम पढ़ो पैसा हम देंगे.