6 जुलाई, दोपहर 12:12 पर, रणवीर सिंह ने चुपचाप एक वीडियो पोस्ट किया। न कोई शोर, न प्रमोशन। बस एक लाइन — “An Inferno Will Rise. Uncover the true story of the unknown men.”
और इसके साथ ही सब कुछ बदल गया है रणवीर सिंह जिनकी पिछली कुछ फिल्में दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ सकीं ऐसे में अब एक ऐसे लुक में सामने आए हैं जिसे देखकर हर कोई कह रहा है कि अब आया असली रणवीर.
लुक ऐसा कि रुक जाए नजर खून, धुआं और सन्नाटा
वीडियो में रणवीर किसी सुनसान और अंधेरी गली में चलते नजर आते हैं फिर कैमरा धीरे-धीरे पास आता है और दिखता है एक चेहरा खून से सना हुआ और आंखों में भयानक गुस्सा, बाल बिखरे हुए और हाथ में सिगरेट पर वो एक शब्द भी नहीं बोलते, लेकिन आंखें सबकुछ कह जाती हैं और फिर शुरू होता है धुआंधार एक्शन बंदूकें, हाथापाई और फायर और इसमें सिर्फ हीरो वाला एंगल नहीं है, इसमें खतरा है, बदला है और बहुत कुछ अधूरा.
यह भी पढें – आज है देवशयनी एकादशी विष्णु पूजा से खुलेंगे पुण्य के सारे द्वार
रणवीर का यह वापसी प्लान है एकदम अलग अंदाज में
एक दिन पहले रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट हटा दिए और डीपी भी गायब कर दी थी बस एक स्टोरी में टाइम लिखा था 12:12 पर लोगों को कुछ समझ नहीं आया और फिर 6 जुलाई को उसी समय पर ये वीडियो आ गयामानो ऐसा लगा जैसे वो ये कहना चाह रहे हों कि अब मैं कुछ अलग करने आ रहा हूं.
स्टारकास्ट तो भारी है पर माहौल और भी भारी
रणवीर के साथ इस फिल्म में दिखने वाले हैं संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल और हर एक का लुक टेढ़ा है ग्रे शेड्स हैं और सब मिलकर लगता है कोई मिशन पर निकले हैं और फिल्म के डायरेक्टर हैं आदित्य धर जिन्होंने URI जैसी ब्लॉकबस्टर हिट बनाई थी यानी की आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्क्रिप्ट हल्की नहीं होने वाली.
क्या है Dhurandhar की कहानी?
मेकर्स ने खुलकर कुछ भी नहीं कहा पर फर्स्ट लुक देखकर इतना तो तय है कि ये फिल्म किसी रियल मिशन पर आधारित है और कुछ रिपोर्ट्स ये भी मान रही हैं कि ये पूर्व NSA अजित डोभाल की जिंदगी से प्रेरित हो सकती है लेकिन फिलहाल कोई कन्फर्मेशन नहीं है वीडियो में बस इतना कहा गया Based on true events और यही लाइन पूरे वीडियो की सबसे ताकतवर चीज लगी है.
फैन्स की प्रतिक्रिया ने माना असली कमबैक
कुछ फैन्स ने लिखा अब आया असली रणवीर सिंह तो किसी ने कहा Isse kehte hain impactful comeback YouTube और Instagram पर फैंस लगातार यही जता रहे हैं कि वो इस रोल में रणवीर को फिर से पसंद करने लगे हैं.